टिटिलागढ़ रानीसती मंदिर में आईएएस गौरव जैन का स्वागत
1 min readटिटिलागढ़। कांटाबांजी निवासी संतोष जैन के सुपुत्र गौरव जैन ने इस वर्ष यूपीएससी के परीक्षा में 92 रेंक में उत्तीर्ण होकर नगर के साथ टिटिलागढ़ सबडिवीजन, जिला एवं समाज का मान बढ़ाया है। इसी कड़ी में रानीसती दादी मंदिर के प्रवक्ता संतोष केजरिवाल के प्रयास से मंदिर परिसर में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन नगर के आर्गुस वेव चैनल के युवा पत्रकार अंकुर कुमार अग्रवाल ने मंच संचालन किया।
मंच पर नवयुवा गौरव जैन (आईएश) ताउजी धीरज जैन, वरिष्ठ टेक्स सलाहाकर एवं अधिवक्ता गोपाल दास केजरिवाल, रानीसती मंदिर अध्यक्ष सुरजमल सोनी, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाठ मंसाचीन थे। सर्व प्रथम सभी वक्ताओं ने गौरव जैन (आईएएस) के साथ उनके माता-पिता को भी धन्यवाद ज्ञापन किया। वे सभा में अनुपस्थित थे, लेकिन उन्हें तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापन किया। तद्पश्चात अभिनंदन की कड़ी में श्री दादीजी मंदिर द्वारा शॉल एवं दादीजी का प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। इसी कड़ी में नगर के अनेक संस्थाओं में स्वर्णकार संघ के सूरजमल सोनी, अग्रवाल सेवा समिति के निवर्त्तमान सचिव राजेश अग्रवाल (राजू भाई) ने नवमनोनित सचिव गोपाल टिबडेवाल के सभी सदस्यगणस चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष लायन ईश्वर चंद जैन, लायन तिलक चंद जैन, मारवाड़ी समाज के अनेकों सदस्यगण, मारवाड़ी युवा मंच के सेंट्रल शाखा अध्यक्ष युवा आरूष शर्मा, महेश अग्रवाल, अन्य सदस्यों के साथ पुष्प गुच्छ एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। नगर के नवभारत प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार गोपाल प्रसाद अग्रवाल एवं पक्षकार जगदीश जैन ने भी गौरव जैन (आईएएस) का उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उनके ताऊजी धीरज जैन, छोटे भाई सौरभ जैन एवं परिवार जनों को अभिनंदन ज्ञापन किया।