Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ तेरापंथ भवन में आईएएस गौरवजैन ने साध्वियों का दर्शन लाभ लिया

IAS Gauravjain availed the philosophy of the Sadhvis

टिटिलागढ़। कांटाबांजी निवासी संंतोष जैन के सुपुत्र गौरव जैन में आईएएस में सफलता प्राप्त किया है। टिटिलागढ़ नगर में उनके ताऊजी धीरज जैन एवं गौरव जैन (अईएएस) ने तेरापथ श्वेतांबर भवन में विराजमान महातपस्वी शांति दूत महाश्रमणजी के सुशिष्या साध्वी प्रबलयसाजी साध्वी सौरभयशाजी एवं सुयशप्रभाजी का दर्शन लाभ किया।

IAS Gauravjain availed the philosophy of the Sadhvis

उपरोक्त अवसर पर साध्वीजी ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। गौरव जैन के अच्छे भविष्य हेतु मंगल कामना किया। उपरोक्त अवसर पर तेरापंथ श्वेताबंर सभा के अध्यक्ष अमर सिंह जैन (जुगा भई) पूर्व पार्षद, तेरापंंथ सभा के सलाहकार प्रेमचंद जैन, प्रवक्ता गोविंद प्रसाद जैन ने उनके ताऊजी एवं श्री जैन का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *