जरूरी नहीं है तो घर में रहिए कैद… क्योंकि मंगलवार को भी छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े 236 तक पहुंच गई
1 min readसच मानिए घर में ही रहिए, जरूरी नहीं है तो बाहर मत निकलिए… क्योंकि अभी भी छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस चरम पर है। भले ही संक्रमित आंकड़े थोड़ी सी राहत दे रही है लेकिन मौत के आंकड़े ने सबको डरा लगा रखा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है। कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं, क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में मंगलवार को 14 हजार 893 केस सामने आए हैं, जबकि 236 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश सरकार भी गैस की कमी को पूरा करने के लिए जोड़-तोड़ से तैयारी कर रही है लेकिन वहीं पर कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर आरोप लगाकर व्यवस्था को लेकर राजनीति कर रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।
राजधानी रायपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से 54 लोगों की मौत हो गई, वहीं बिलासपुर में 37, दुर्ग में 24, राजनांदगांव में 14, बालोद में 5, धमतरी में 12, कोरबा में 15, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 8 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। आप को बता संक्रमित आंकड़े का भले कम हो रहा है लेकिन मौत के आंकड़े में इजाफा है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 14 हजार 434 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। अब तक प्रदेश में 5 लाख 55 हजार 489 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 7 हजार 782 पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 19 हजार 68 है, जबकि आज 54 हजार 156 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले कम आ रहे हैं लेकिन मंगलवार के दिन मौत के आंकड़े में सब को हिला कर रख दिया।