Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समाज पर हो रहे शोषण-अत्याचार नहीं रुके तो लाकडाउन का लॉक तोड़ेंगे- गुरुजी

1 min read

सुलतानपुर

आज दिनाँक 04-07-2020 को मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि सदियों से नदी तंत्र का हिस्सा रहे लोगों से सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि पुलिस-प्रशासन एन.जी.टी. काले कानून का बहाना लेकर धनहीनों के रहन-सहन और पुनर्निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर वसूली के मंसूबे से शहर सुलतानपुर से सटे गांवों में सक्रियता बढ़ा दी है। दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण सरकार के जन विरोधी कार्यों के खिलाफ संघर्ष को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।

मोस्ट निदेशक श्री निषाद ने कहा कि हम पुलिस-प्रशासन से आग्रह करते हैं कि लॉकडाउन की अवधि तक हम सब मिलकर कोरोना महामारी से निपटें और स्थिति सामान्य होते ही हम पीड़ित लोग अपना अस्तित्व बचाने के लिए काले कानून के विरुद्ध अभूतपूर्व संघर्ष का हौसला रखते हैं। किन्तु यदि लॉकडाउन के दौरान पुलिस-प्रशासन एन.जी.टी. काले कानून की आड़ में मजबूरों का शोषण/वसूली बन्द नही करती है तो मोस्ट कल्याण संस्थान शोषण/वसूली के विरोध में संघर्ष करने को मजबूर होगा। श्री निषाद ने यह भी कहा कि यदि समाज पर हो रहे शोषण-अत्याचार नही रुके तो मोस्ट के जाँबाज साथी लाकडाउन का बंधन तोड़ने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *