सरकार तिवारिन को नौकरी दे सकती है तो मलाहिन को क्यों नहीं- श्यामलाल
1 min readमोस्ट निदेशक ने लगाया आरोप:हत्यारी पुलिस के बचाव के लिए बेशर्म तरीके से लीपापोती में जुटे पुलिस अधिकारी’
सुलातनपुर । आज दिनाँक 04-12-2019 को मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ‘गुरु जी’ ने कहा कि मौजूदा सरकार को सर्वाधिक वोट प्रतिशत निषाद समुदाय का प्राप्त हुआ फिर भी सर्वाधिक पुलिस उत्पीड़न तथा वादाखिलाफी निषादों के साथ हो रही है अभी दो दिन पहले दूबे का पुरवा, भंडरा परशुरामपुर निवासी महेंद्र निषाद उर्फ पदानू की पुलिस अभिरक्षा में पुलिस द्वारा की गई हत्या और पिछले महीने कटघरा चिरानीपट्टी के पीड़ित परिवारों से की जा रही वादाखिलाफी इसका ज्वलन्त उदाहरण है।
श्री निषाद ने प्रशासन से मांग की कि दूबे का पुरवा, भंडरा परशुरामपुर निवासी महेंद्र निषाद उर्फ पदानू की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या में संलिप्त पुलिस कर्मियों को तत्काल निलंबित कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाय तथा शासन द्वारा मृतक की विधवा को तत्काल दस लाख मुआबजा व सरकारी नौकरी दी जाय और पिछले माह कटघरा चिरानीपट्टी में जहरीली गैस कांड में मृत परिवारों तथा गम्भीर रूप से घायलों से अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गए वादों/आश्वासनों को अविलम्ब क्रियान्वित किया/कराया जाय अन्यथा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। एक सवाल के जबाब में श्री निषाद ने कहा कि कि लखनऊ पुलिस द्वारा मृत्व कारित करने पर तिवारिन को सरकार नौकरी दे सकती है तो सुलातनपुर पुलिस द्वारा मृत्व कारित करने पर मलाहिन को सरकार नौकरी क्यों नही देगी।