Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा वन परिक्षेत्र में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई, सुबकते सवाल !

1 min read

पिथौरा वन परिक्षेत्र में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई:
सुबकते सवाल !

विधायक ने मामले की जांच के लिए डीएफओ को लिखा पत्र

सरायपाली वन विभाग की गठितजाँच टीम ने कल 31/मई को किया निरिक्षण

एक दो पेड़ हाल ही के काटे गये बाकी दो -तीन वषॆ पूर्व की अवैध कटाई प्रतीत हो रहा-: वन विभाग पिथौरा

महासमुंद: (SHIKHA DAS) वन परिक्षेत्र पिथौरा के बरनाईदादर बीट क्रं 268 में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। लंबे समय से हो रही अवैध कटाई के बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करना, कई संदेहों को जन्म देता है।

इधर शनिवार को अवैध कटाई की शिकायत मिलने के बाद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने डीएफओ मयंक पांडे से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने पत्र लिखा है।
विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि वन परिक्षेत्र पिथौरा के बरनाईदादर बीट क्रं 268 में लगे सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की लगातार शिकायत मिल रही है।

जिला पंचायत सदस्य चंदन माछू व सेतकुमार कानूनगो सदस्य संचालक मंडल जिला लघु वनोपज यूनियन ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। बाद इसके उन्होंने विधायक श्री चंद्राकर को बताया कि उक्त बीट में काफी संख्या में सागौन के पड़ों की कटाई की गई है। मौके पर मिले ठूंठ इसकी हकीकत बयां कर रहा है। काफी तादात में हुई पेड़ों की कटाई का यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों ने कोई सुध नहीं ली। जिससे उनकी भी संल्पितता से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिस पर विधायक श्री चंद्राकर ने शनिवार को इस मामले की जांच व कार्रवाई के लिए डीएफओ मयंक पांडे को पत्र लिखा है।

वन विभाग पिथौरा का क्या कहना है—:

SDO –MR TIKRIHA
श्रीमान टिकरिहा -: मैं स्वयं एक शिकायतकतॆ। के साथ वनAREA BARANAIDADR बरनईदादर गया था ।
एक दो पेड़ ही हाल में काटे गये बाकी पुरानी कटाई प्रतीत हो रही । सरायपाली की जाँच टीम कल 31मई को गयी थी बीच क्षेत्र में
अभी जाँच REPORT नही आयी हैं ।

रेँजर बसन्त :
एक दो पेड़ हाल ही में काँटे ग ये है । 2वषॆ पूवॆ की पुरानी कटाई हैं ।अभी कोईअवैध कटाई नही हैं ।

क्या डिप्टी रेँजर से विवाद की परिणति
यह बात भी जम कर चचॆ। मेँ हैवन विभाग के सूत्रों अनुसार कि साँकरा डिप्टी रेँजर से हुए अन्य विवाद की परिणति के बाद शिकायत विधायक से अवैध कटाई की गयी ।

हाल ही में पिथौरा वन विभाग द्वारा ढोढरकसा में पँचायत सचिव सहित कई लोग सपड़ाये सागौन के साथ
कौहाकुड़ा में सेत कुमार पटेल के यहाँ भी छापामार कायॆवाई हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *