Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह पर कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

1 min read

प्रकाश झा की रिपोर्ट

पूर्ण विवरण – मध्यपदेश की अवैध शराब तस्करी पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही कुल 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब गुगला गात्रा 270 लीटर एवं सफेद रंग का मोपेड ACCESS 125CC वाहन व दो नग मोबाईल बरामद । मध्यप्रदेश की गोवा विस्की अंग्रेजी शराब बरामद जप्त शराब की कुल कीमत 1,80,000 / -रूपये आरोपी पेलसिंग बघेल , मोहनराम कश्यप निवासी टिकरा धनोरा पुजारी पर की गई कार्यवाही । कल रात्रि में थाना कोतवाली पुलिस को शहर में अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक , दीपक झा , अति पुलिस अधीदाक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर समुंद चौक पर नाकाबंदी किया गया ।

जहाँ पर एक सफेद रंग की बिना नंबरी मोपेड ACCESS 125CC वाहन में दो व्यक्ति आते मिले जिन्हे रोककर चेक , करने पर एक बोरी में भरा 100 नग व एक कार्टून में 50 नग पौवा गोवा विस्की शराब पाया गया , गाडी में सवार पेलसिंग बघेल पिता देवनाथ बघेल नि 0 टिकरा धनोरा पटेलपारा एवं मोहन राम कश्यप पिता मुन्नाराम कश्यप नि 0 टिकरा धनोरा पुजारी पारा से पुछताछ पर बताये कि टूनटून गुप्ता के द्वारा मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब मंगवाकर , बिक्री करना स्वीकार किये तथा आरोपी पेलसिंग के मेमोरण्डम कथन के आधार पर ग्राम टिकरा धनोरा थाना बंडाजी के घर से 27 पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 50 नग पौवा अंग्रेजी गोवा विस्की शराब का भर्ती कुल 1350 नग पौवा जिसमें मध्यप्रदेश धारजिला का स्टीकर लगा सीलबंद को छिपाना स्वीकार किया ।

आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला मात्रा 270 लीटर गोवा विस्की , कीमती शराब 1,80,000 / -रूपये एवं बिना नंबर सफेद रंग का मोपेड ACCESS 125CC व 2 दो मोबाईल को जप्ती किया गया तथा आरोपीगण पेलसिंग बघेल व मोहनराम कश्यप की गिरफ्तारी के पश्चात थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 31/2021 धारा धारा 34 ( 2 ) आबकरी एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना कोतवाली की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एमन साहू , उपनिरी 0 पीयुष बघेल , सउनि 0 नीलाम्बर नाग , प्रआर 0 चोवादास गेंदले , आरक्षक बबलू ठाकुर , रवि सरदार , प्रकाश नायक , रवीन्द्र कुमार ठाकुर , सोनू बढ़ई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । आरोपी- 1. पेलसिंग बघेल पिता देवनाथ बघेल उस 31 साल नि 0 टिकरा मनोरा पटेलपारा थाना बंडाजी । 2. मोहनराम कश्यप पिता गुन्नाराम कश्यप 1 25 साल 10 रिफरा धनोरा पुजारी पार थाना बंडाजी । कुल 30 पेटी , खुला बोरी 100 नग पोवा गोवा विस्को ग्रेजी शराब मात्रा 270 लीटर , कीमती 1,80,000 / -रूपये , बिना नंबर सफेद रंग का गोपेड CESS 250 ( 2 मोबाईल व अन्य सामाग्री की जप्ती की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *