अवैध रूप से मुरूम खनन मामले में पांच लाख का जुर्माना
1 min read- ब्रजराजनगर.
झारसुगुड़ा जिला में अवैध रूप से मुरूम का खनन एवं राजस्व की चोरी मामले में तहसीलदार ने एक व्यापारी पर पांच लाख रुपये जुर्माना लगाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रजराजनगर मौजा के प्लट नंबर-1304 (पी) खाता संख्या-611 एक एकड़ जमीन पर झारसुगुड़ा के राधेश्याम अग्रवाल अवैध रूप से मुरूम खनन कर इसकी रॉयलटी न देने पर झारसुगुड़ा तहसीलदार ने जुर्माना किया है. खनन की गई 26 सौ क्युबिक मीटर राजस्व बाबद में 1 लाख 17 हजार रुपये एवं जुर्माना बाबद में 3 लाख 38 हजार रुपये व कुल 5 लाख रुपये जुर्माना भरने के लिए झारसुगुड़ा तहसीलदार ने निर्देश दिया है.