अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित सकूटी और बाइक जब्त
1 min readShikha Das, Mahasamund- 27/06/2020
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभुरकर जिला महासमुंद द्वारा जिले के सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि ओडिसा राज्य के रास्ते महासमुंद जिले से होकर जाने वाले जिले में मादक पदार्थो की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम एवं कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये है । कि इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.के. स्वर्णकार थाना पिथौरा एवं हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक कुबेर प्रसाद जायसवाल, आरक्षक नीलम कुमार मिश्रा, घनश्याम निराला द्वारा मूखबिर की सूचना पर ठाकुरदिया खुर्द मार्ग ग्राम जंघोरा के नाकाबंदी दौरान स्कूटी क्रमांक CG 04 LW 4859 एवं बिना नम्बर मोटर सायकल CT 100 को रोककर चेक करने पर आरोपीगण (1) हेमंत वर्मा पिता पूरन लाल वर्मा उम्र 30 वर्ष, साकिन शीतला पारा वार्ड नंबर 18 उर्कुरा थाना खमतराई रायपुर, (2) घनश्याम कुमार साहू पिता रोहित कुमार साहू उम्र 24 वर्ष, साकिन जारा थाना पलारी जिला बलौदाबाजार, (3) हरिश कुमार वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 30 वर्ष, साकिन गुड़ीपारा उर्कुरा थाना खमतराई रायपुर के कब्जें से अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 700 ग्राम कीमती 25,000/- रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी क्रमांक CG 04 LW 4859 कीमती 30,000/- रूपये एवं बिना नम्बर मोटर सायकल CT 100 कीमती करीबन 30,000/- रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसे माननीय न्यायालय भेजकर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा रहा है । यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेंभूरकर साहू के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा एन.के. स्वर्णकार व थाना स्टाफ पिथौरा द्वारा की गई ।