Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किमती हीरा को चोरी कर अवैध रूप से तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

1 min read
Illegal smuggling accused arrested for stealing kimti diamond
  • कब्जे से 87 नग किमती हीरा किमती लगभग 11,31,000 रूपये, एक मो.सा.किमती 20,000 रूपये, एक नग मोबाईल रियलमी कम्पनी का किमती 7,000 रूपये कुल जुमला किमती 11,58,000 रूपये
  • अब तक के कुल 6 मामलों में 660 नग, किमती 85 लाख 91 हजार रूपये के हीरा पकड़ने में सफल रही गरियाबंद पुलिस
  • पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा-निर्देश पर थाना मैनपुर एवं टीम की कार्यवाही
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर- गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के नेतृत्व मे क्षेत्र मे लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 19.02.2021 दिन शुक्रवार को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास मो0सा0 क्रमांक सीजी 23 जे 2038 में एक व्यक्ति आकर होटल के सामने खड़ा है। अपने पास अवैध रूप से किमती खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने के फिराक के ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास पहुंचे व मो0सा0 क्रमांक सीजी 23 जे 2038 के पास एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेरा बंदी कर पकड़े व पूछताछ किये पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश पिता भोजराम नागेश उम्र 24 साल साकिन ग्राम काण्डेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया।

तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब से एक कागज के पुड़िया में लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर में हीरा किमती पत्थर रखना पाया गया, जिसको गिनती करने पर 87 नग हीरा जैसे किमती खनिज पदार्थ किमती लगभग 11,31,000 रूपये का होना पाया गया। मो0सा0 सीजी 23 जे 2038 को अपना होना बताने पर धारा 91 जा0फौ0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया। कोई भी कागजात नहीं होना बताने एवं लेख कर दिया।

आरोपी कृत्य धारा 379 भादवि 4(21) माइनिंग एक्ट का घटित करना पाये जाने पर पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 18/2021 धारा 379 भादवि 4(21) माइनिंग एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है । गरियाबंद पुलिस कप्तान ने बताया कि गरियाबंद जिले में हीरा, गांजा, तेन्दुआ खाल, अवैध शराब के तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे, सहयोगी थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि हिमांचल ध्रुव, प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी, प्र.आर.अंगद राव ,प्र.आर. राघवेन्द्र तोमर, आर0 दिप्तनाथ प्रधान, चुड़मणी देवता, लवकुमार ध्रुव, यादराम ध्रुव, सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, दसरू नेताम, कपुरचंद नेताम, दीपक साहू, सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:- 01. नवम्बर नागेश पिता भोजराम नागेश उम्र 24 साल साकिन ग्राम काण्डेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...