Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोटरसाइकिल में शराब की अवैध परिवहन, दो लोगों पर लवन पुलिस की कार्रवाई

Illegal transport, Revenge police action against two people

बलौदाबाजार – दिनाँक 21/06/2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे के कुशल नेतुराम में पुलिस स्टाफ लवन ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए खरतोरा मोड़ लवन में मोटर साइकिल क्र सी जी 22 एस 4914 से अवैध शराब परिवहन करते हुये आरोपी मिथलेश वर्मा पिता कार्तिक वर्मा उम्र 26 वर्ष एवम तिलक निषाद पिता खिलावन निसाद उम्र 19 वर्ष दोनों सकिनान पलारी थाना पलारी के कब्जे से 100 नग180 एम एल की शीशी देसी मसाला शराब जब्त कर 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में उपजजेल बलौदाबाजार भेजा गया।इस सम्पूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक 20 कलीराम कुर्रे, आरक्षक919,596,300,914,257 का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *