Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिछड़ों के पिछड़ेपन का मुख्य कारण अशिक्षा और आपसी बिखराव : श्यामलाल

1 min read
Illiteracy and mutual disintegration are the main reasons for backwardness: Shyamlal
  • बरुवारीपुर में मोस्ट समाज जोड़ो सम्मेलन का हुआ आयोजन

सुलतानपुर। दिनाँक 18-02-2021 को विकासखण्ड कादीपुर के बरुवारीपुर गांव में “सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट समाज जोड़ो” सम्मेलन मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में जय प्रकाश निषाद के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद ”गुरुजी” ने कहा कि हमारे लोगों के पिछड़ेपन का मुख्य कारण अशिक्षा और आपसी बिखराव हैl

हमारे लोग अशिक्षा के कारण ही बिचौलियों के वोट की सौदेबाजी को सहर्ष स्वीकार करते रहे हैं तथा जातिगत बिखराव के कारण आज भी राजनीति में अपनी समुचित भागीदारी प्राप्त न कर पाने के कारण असंख्य स्थानीय समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसके समाधान के लिए समाज में शिक्षा का प्रसार तथा संगठित करने के प्रयास में मोस्ट जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि जिनकी मंशा रिजर्व सीट पर भी अपनी जेब का आदमी जिताने की हो, ऐसे लोगों से सामाजिक समता और न्याय की उम्मीद नही की जा सकती है। मोस्ट आई.टी. मैनेजर गुरु प्रसाद निषाद ने कहा कि संघर्ष और त्याग एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, हमें समाज की एकता और उन्नति के लिए संघर्ष और त्याग के लिए हमेशा तैयार रहना होगा।

सम्मेलन को मोस्ट जिला सह संयोजक संतोष सोनकर, मोस्ट जिला संयोजक स्टूडेंट्स विंग नरेंद्र कुमार निषाद, मोस्ट ब्लाक संयोजक कादीपुर विवेक कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, रविता निषाद, भगवान दास यादव, शिक्षक बेंचूराम प्रजापति, मोस्ट ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र निषाद, आनंद यादव सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *