खेलगढिया योजना में भ्रष्टाचार पर वास्तविक दोषियों पर हो तत्काल कार्यवाही किया जाए- स्मृति ठाकुर
खेलगढिया योजना में भ्रष्ट्राचार के मामला पर बिफरी जिला पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष स्मृति ठाकुर
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान राजीव गांधी शिक्षा मिशन द्वारा खेलगढिया योजना में खेल सामग्री खरीदी करने के बजाय टेलीविजन खरीदी किए जाने और छत्तीसगढ भुपेश बघेल सरकार के महत्वपूर्ण योजना में भारी भ्रष्ट्राचार किए जाने को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नही ले रहा है|
विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में खेलगढिया योजना में किए गए भारी भ्रष्ट्राचार के मामले को लेकर आज जिला पंचायत गरियाबंद की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने मामले को उठाते हुए तत्काल जिला समन्वयक श्याम चन्द्राकर व वास्तविक दोषियो पर कार्यवाही करने की मांग किया है। मैनपुर पहुचे जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानों की सरकार है और छत्तीसगढ सरकार द्वारा प्रदेश के लोगो के हितो के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाए संचालित किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को खेलकूद सामग्री उपलब्ध कराने खेलगढिया योजना प्रारंभ किया गया है और इस योजना के तहत पुरे गरियाबंद जिले के सभी प्राथमिक एंव माध्यमिक शालाओं को करोडो रूपये के बजट दिया गया है, खेलगढिया योजना मेें सिर्फ खेल सामग्री खरीदी करना था जिससे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता लेकिन सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना में भ्रष्ट्राचार करते हुए मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के 179 स्कूलो में टेलीविजन खरीदी किए जाने का मामला सामना आया है जो काफी गंभीर मामला है यह सरकार के महत्वपूर्ण खेलगढिया योजना पर जिला मिशन समन्वयक द्वारा पतीला लगाने व योजना का छवी धुमिल करने का प्रयास किया गया है। श्रीमती ठाकुर ने बताया इस मामले को लेकर आज जिला पंचायत गरियाबंद की सामान्य प्रशासन की बैठक में मामले को उन्होने खुद उठाया है, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया है कि मामले की जांच किया जा चुका है और जल्द ही जांच रिर्पोट कलेक्टर को सौपा जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा खेलगढिया योजना छत्तीसगढ के भुपेश बघेल सरकार की काफी महत्वूपर्ण योजना है और इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराना था लेकिन मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र मेें जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर के निर्देश पर सैकडो स्कूलो में टेलीविजन खरीदी किए जाने की शिकायत लगातार मिल रही है और इस मामले को लेकर मैनपुर नगर में संकुल समन्वयकों प्रधान पाठकों और शिक्षकों के द्वारा पिछले दिनों बी.आर.सी.सी कार्यलय का घेराव भी किया गया था साथ ही प्रधान पाठकों ने जिला मिशन समन्वयक श्याम चन्द्राकर के मौखिम आदेश पर टीवी खरीदी किए जाने का आरोप लगाए है, जो बेहद गंभीर मामला है उन्होने कहा इस मामले में वास्तविक दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किया जाना चाहिए ।