Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

समाज के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान: नायक

1 min read
Important contribution of teachers in building society: Nayak

राउरकेला। गुरुदिवस पालन कमेटी की मेजबानी में सेक्टर-18 सोशियल होम में गुरुवार को भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्ली डॉ। राधा कृष्णन की जयंती को पारंपरिक रूप से गुरुदिवस के पालन किया गया और इस मौके पर राउरकेला समेत जिले के विभिन्न हिस्सों के उन 12 सौ शिक्षकों का सम्मानित किया गया, जो शिक्षा के जरिये समाज में रोशनी फैला रहे हैं।बतौर उद्घाटक राउरकेला विधायक शारदा नायक ने गुरु दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए समाज में गुरु यानी शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सबल व स्वस्थ समाज व राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

Important contribution of teachers in building society: Nayak

सेक्टर 18 के सोशियल होम में गुरु दिवस समारोह कमेटी के अध्यक्ष व रघुनाथ पाली के विधायक सुब्रत तराई की अध्यक्षता में समारोहपूर्वक गुरु दिवस का पालन किया गया। राउरकेला विधायक शारदा नायक ने गुरु दिवस समारोह का उद्घाटन किया और आरएसपी के सीईओ दीपक चत्तराज मुख्य अतिथि के रूप में अपेक्षित थे, जबकि नुआपड़ा के हरिपुर गुरुकुल  के संस्थापक डॉ। सुदर्शन देवाचार्य मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहकर गुरु दिवस की महत्ता प्रकाश डाला। समारोह में एसपी के शिवा सुब्रमणि, एडीएम वाई विजयजिला शिक्षा अधिकारी रंजन गिरी, जिला प्रकल्प संयोजक अमूल्य प्रधान स्वतंत्र अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और गुरु दिवस के भव्य आयोजन में अहम योगदान देने वालों के प्रति आभार जताते हुए समाज मे गुरु शिष्य रिश्ते की मजबूत बनाने विशेष पहल की जरूरत पर जोर दिया। इस मौके पर गुरु की महत्ता पर अतिथियों ने प्रकाश डालते हुए गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वर के श्लोक पढ़े। कार्यक्रम के उद्घाटक विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि गूरू का स्थान समाज में सर्वश्रेठ है। समाज के गठन में गुरू का अहम भूमिका रहती है। गुरू का दिये संस्कार से ही अच्छा समाज का गठन होता है। समारोह में 12सौ शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *