Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खास खबर : मैनपुर नगर में लगातार कोरोना से पांच मौतों के बाद भी न तो नगर को सेनेटाइजर किया जा रहा है और न ही बजबजाती नालियों की सफाई

  • शेख़ हसन खान, मैनपुर
  • अनुविभाग मुख्यालय होने के बावजूद मैनपुर नगर मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है
  • अवैध अतिक्रमण, निस्तारी ,पेयजल की समस्या, बजबजाती नाली व गंदगी से नगरवासी परेशान

मैनपुर। अनुविभाग मुख्यालय मैनपुर नगर के लोग आजादी के 74 वर्षो बाद भी मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे है कहने को तो जिम्मेदार स्थानीय अधिकारी , कर्मचारी यहा निवासरत है। बावजूद इसके ग्राम पंचायत मैनपुर खूर्द समस्याओं के मकडाजाल में फंसकर रह गया है। नगर के लोगों को भीषण गर्मी के इन दिनों में पेयजल, निस्तारी जल के गंभीर समस्याओं से ज़हां जुझना पड़ रहा है, वही जंगह जगह कचरो का ढेर गंदी नाली , बजबजाती कच्ची नालियों और उससे उठने वाले दुर्गंध से संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा है, साथ ही नगर अतिक्रमण के चपेट में है। बावजूद इसके इन समस्याओं के समाधान करने वाले जिम्मेदारों द्वारा इस ओर गंभीरता से ध्यान नही देने के कारण समस्या और बढती जा रही है। ग्राम पंचायत चुनाव हुए एक वर्ष से ज्यादा समय बीत गये हैं। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से नगर के लोगों ने विकास को लेकर जो उम्मीद बांधी है कि समस्याओं का समाधान करने के लिए उनके द्वारा कोई ठोस प्रयास किया जाना चाहिए, लेकिन अब तक पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के द्वारा भी ग्राम पंचायत के विकास के लिए जिस योजना बंध्द तरीके से कार्य करना था। वैसा दिखाई नहीं दे रहा है , जिससे नगर के लोगो को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो सके, अनुविभाग मुख्यालय ग्राम पंचायत मैनपुर की आबादी लगभग 10 हजार के आसपास है।

मैनपुर का निस्तारी तालाब सुखा, गर्मी में नहाने के लिए मचा है हाहाकार

अनुविभाग मुख्यालय मैनपुर नगर की लगभग 10 हजार आबादी के लिए एक मात्र निस्तारी तालाब है वह भी पुरी तरह सुखकर मैदान में तब्दील हो गया है। इस तालाब में नगर के 90 प्रतिशत लोगों का निस्तार होता है लेकिन अब तालाब सुख जाने से लोगो के सामने निस्तारी को लेकर इस भीषण गर्मी में भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। तालाब में एक बोर खनन किया गया है लेकिन लो वाल्टेज के कारण मोटर पम्प नही चल पा रहे हैं, साथ ही नगर के अधिकांश वार्डों में पेयजल की सप्लाई सही नहीं हो पा रही है। मुख्य मार्ग के किनारे घरो में पिछले कई सालों से गंदा पानी निकलने की शिकायत आ रही है। लगातार नगर के लोग इसकी शिकायत ग्राम पंचायत से कर थक चुके है लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। नगरवासियों के अनुसार पाईप लाईन जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो जाने और नालियों का गंदा पानी उसमें शामिल होने के कारण लोगों के घरो में गंदा पानी की सप्लाई आने से संक्रामक बीमार व पीलिया जैसे बीमारी की अंदेशा बनी हुई है।

बजबजाती गंदी नाली जगह जगह कचरों का ढेर दे रहा है, बीमारियों कों आमंत्रण

अनुविभाग मुख्यालय होने के बावजूद मैनपुर नगर में नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग के किनारे पक्की नालियों का निर्माण नही होने से बजबाजाती गंदी नाली का पानी मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे के उपर बह रहा है, जिससे आने जाने वाले लोंगो को परेशानी हो रही है तो नगर के विभिन्न वार्डो में कच्ची बजबजाती नालिया व सफाई नही होने से उससे उठने वाली दुर्गंध व जगह जगह कचरों के ढेर से भी संक्रामक बीमारिया फैलने का अंदेशा बना हुआ है जब कि वर्तमान समय में कोरोना महमारी को देखते हुए पुरे प्रदेश में सेनेटाइजर किया जा रहा है, लेकिन मैनपुर नगर में अब तक सेनेटाइजर तो बहुत दुर नालियों व कचरों की साफ सफाई तक नही किया गया है, जबकि मैनपुर नगर में पिछले 10 दिनों के भीतर कोरोना संक्रमण से 05 लोगो की मृत्यू हो चुकी है। और हर वार्ड हर गली, हर मोहल्ला में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढती जा रही है।

ऐसे समय में ग्राम पंचायत को चाहिए कि वे अपने जिम्मेदारी को समझते हुए पुरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों के सुरक्षा के लिए पुरे नगर को सेनेटाईज किया जाए तत्तकाल नालियों, गदगियों कचरों की सफाई करवाई जाए, लेकिन इसके विपरित ग्राम पंचायत मैनपुर में लाॅकडाउन से पूर्व ही ताला लगा दिया गया है। नगर के लोंगो ने जल्द ही नगर के नालियों की सफाई के साथ कचरों की साफ सफाई करने की मांग किया है।

सुलभ शौचालय नहीं होने से महिलाओं को हो रही है भारी परेशानी

नगर के बस स्टैण्ड में एक पुराना सुलभ शौचालय का निर्माण पिछले पंचायत कार्यकाल में किया गया था जिसे पुरी तरह से तोड दिया गया है, लेकिन उसके स्थान पर नया सुलभ शौचालय व मुत्रालय का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अब तक निर्माण कार्य पुरा नहीं होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में आने जाने वाले लोगो को भारी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है। खासकर महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लोग मजबूरन सप्ताहिक बाजार के भीतर शौच के लिए जाते है इस समस्या से नगर के लोगो ने कई बार जनपद पंचायत के अधिकारियाें को अवगत करा चुके है लेकिन अब तक समस्या के समाधान की तरफ कोई ध्यान नहीं देना समझ से परे है ।

अतिक्रमणकारियों ने सप्ताहिक बाजार ,शासकीय भवनों और मुक्तिधाम तक को नहीं छोड़ा

अनुविभाग मुख्यालय मैनपुर नगर में राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के रहने के बावजूद नगर के शासकीय भूमि , शासकीय भवन तक अवैध अतिक्रमण के शिकार होते जा रहे हैं और तो और नगर के मुक्तिधाम भी अतिक्रमण के शिकार हो गए है जिसके चलते नगर के लोगो में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। नगर के साप्ताहिक बाजार, कई सरकारी भवन और मुक्ति धाम जैसे स्थानों में अवैध अतिक्रमण के चलते यह नगर के लिए अभिशाप साबित हो रहा है और जिम्मेदार पदो पर बैठे लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करना समझ से परे है ।

कांजी हाऊस कचरों से भरा नहीं है मवेशियों के लिए चारा पानी की व्यवस्था

अनुविभाग मुख्यालय होने के बावजूद नगर के एक मात्र कांजी हाऊस की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। कांजी हाऊस पुरी तरह खण्डहर में तब्दील हो गया है, और तो और मवेशियों के लिए यहा चारा पानी तक की व्यवस्था नही होने के कारण यहा मवेशियों को नही रखा जाता जिसके कारण अवारा मवेशियों से नगर वासी व किसान परेशान है ।

रात के अंधेरे में शमा जाता है नगर, नहीं जलती है स्ट्रीट लाईटे

कहने को तो पुरे विकासखण्ड का सबसे बडा ग्राम पंचायत मैनपुर अनुविभाग मुख्यालय है बावजूद इसके यहा स्ट्रीट लाईट सभी वार्डो में नहीं जलने के कारण रात में अधेरे के आगोश में नगर शमा जाता है। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। वर्षो से स्ट्रीट लगाने की मांग किया जा रहा है लेकिन कुछ गिने चुने स्थानों पर ही बल्ब जलती है बाकी पुरा नगर अधेरे में डुबा रहता है।

कब बनेगी मैनपुर से अचानपुर तक पक्की सड़़क

ग्राम पंचायत मैनपुर के दो आश्रित ग्राम है। एक नदीपारा और दुसरा अचानपुर इन दोनों ग्रामों तक पहुंचने के लिए अब तक पक्की सडक का निर्माण नहीं किया गया है जब कि कई बार सर्वे का कार्य किया जा चुका है। सकड़ की स्थिति इतना जर्जर हो गया है कि आए दिनों लोग इस सड़क मे पैदल चलकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

लाॅखों रूपये का ग्राम पंचायत को होता है राजस्व की प्राप्ति

मैनपुर ग्राम पंचायत को लाखो रूपये के राजस्व का होता है प्राप्ती अनुविभाग मुख्यालय होने के कारण ग्राम पंचायत मैनपुर को जंहा एक ओर शासन के द्वारा मूलभूत योजना, 13 वे वित्त, 14 वे वित्त व अनेक योजनाओ सें लाखो रूपए का विकास कार्यो के लिए आय प्राप्त होती है। वही ग्राम पंचायत मैनपुर को साप्ताहिक बाजार, तालाब में मछली पालन, कांजी हाऊस , बाजार काम्पलेक्स सेड, नल जल योजना आदि मदों से राजस्व के तौर पर लाखों रूपये का आय प्राप्त होती है बावजूद इसके जो विकास कार्य होना चाहिए वह नही हो पाता ।

क्या कहते है मुख्यकार्यपालन अधिकारी

जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने चर्चा में बताया कि मैनपुर में जो भी मूलभुत समस्या है उसे दुर किया जाऐगा। ग्राम पंचायत से प्रस्ताव मंगाकर सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किया जाऐगा और मैनपुर को सेनेटाईज करने का निर्देश ग्राम पंचायत को दिया गया है।

क्या कहते है सरपंच

ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने चर्चा में बताया तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का भुमिपुजन किया गया है। बस स्टैण्ड में सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य भी पूर्णतः की ओर है। स्ट्रीट लाईट लगाई गई है लेकिन पुराने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लाखों रूप्ये के बिजली के बील नही पटाने के कारण इसे जलाने में दिक्कत हो रही है। सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने आगे बताया कि मैनपुर में साफ सफाई कार्य के साथ सेनेटाईजर का कार्य कल से किया जायेगा। लाॅकडाउन के चलते पंचायत कार्यालय को बंद किया गया है।
बलदेव राज ठाकुर सरपंच मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *