Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र में शांति स्थापित करने ग्राम रक्षा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका – संतोष भुआर्य

1 min read
Important role of Village Defense Committee - Santosh Bhuraya

मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर से 15 किमी दूर ग्राम पंचायत जंगल धवलपुर में पुलिस जन मित्र योजना के तहत ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में मैनपुर थाना प्रभारी मैनपुर संतोष भुआर्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से जनता और पुलिस के बीच मेल-मिलाप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार समाज व दुनिया बदल रही है उसी प्रकार से अपराधियों के अपराध करने का तरीका भी बदल रहा है।

Important role of Village Defense Committee - Santosh Bhuraya

आप सबको सावधान व सजग रहना होगा। उन्होंने साइबर क्राइंमए सड़क दुर्घटनाए यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हूए बताया कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य पुलिस को सहयोग करते है और अपराध रोकने मे उनका महत्वपूर्ण भूमिका है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों की जानकारी ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों से मिलने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाती है जिससे होेने वाले अपराध से पहले ही उन पर विराम लग जाता है साथ ही कई गैर कानूनी कार्य जुआ, अवैध शराब बेचने वालों की जानकारी लगने पर तुरन्त कार्यवाही की जाती है।

Important role of Village Defense Committee - Santosh Bhuraya

अपराधों पर विराम लगने से गांव में अमन चैन बना रहता है। इस दौरान एएस आई ढोलामनी सिदार ने भी सभी सदस्यों को अलग अलग टिप्स देकर उन्हे पुलिस की सहायता करने का तरीका बताया। उन्होंने आधुनिक संचार क्रांति का उपयोग करने के तरीको से अवगत कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से तुलाराम साहू, कन्हैया यादव, सरपंच बिबेंश्वरी ठाकुर, कन्हैयालाल ठाकुर, लोकेश ठाकुर, निर्मल मरकाम, रामनुज नेताम, दिनेश ठाकुर, ईश्वर ठाकुर, माधव यादव, अरविन्द नेताम, त्रिपाल नेताम, अशोक नेताम, नारायण सिंह, दुलार सिंह, रामसिंह, जितेन्द्र भुवन यतिश, गौतम कुमार, देवीसिंह, हेमलाल, सुरेश विश्वकर्मा, सुशिला बाई, राधेश्याम ठाकुर, विशाखा बाई, राजमनी, देवन्तीन, राधिका बाई नागेश सहित बडीं सख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *