Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कैबिनेट में पेश करेंगे एलएन कॉलेज की समस्या

In-cabinet-will present

मंत्री स्तरीय बैठक में हुई कॉलेज की समस्याओं पर चर्चा
झारसुगुड़ा। झारसुगुड़ा लक्ष्मीनारायण महाविद्यालय की स्थापना को 50 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी कॉलेज की अपनी जमीन नहीं है एवं भवन की समस्या है। झारसुगुड़ा सरकारी इंजीनियरिंग स्कूल हॉस्टेल भवन में चल रही उक्त कॉलेज का अपना खुद का भवन तक नहीं है। अनेक प्रयास के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जबकि मंगलवार को भुवनेश्वर में आयोजित मंत्री स्तरीय बैठक में इसके समाधान का रास्ता निकाला गया है।

In-cabinet-will present

चर्चा के बाद स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास ने कॉलेज की जमीन एवं भवन हस्तांतरण की समस्या का समाधान करने के लिए अतिशीघ्र कैबिनेट बैठक में उक्त विषय को पेश करने सहित इसके समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात कही है। गौरतलब है कि मंगलवार को राज्य सचिवालय में स्वास्थ्यमंत्री के प्रकोष्ठ में मंत्री नबकिशोर दास की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। बैठक में मंत्री सुशांत सिंह, मंत्री अरुण साहू, ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ। मोना शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के कमिश्नर तथा सचिव डॉ। प्रमोद कुमार मेहेर्दा, एनएचएम के एमडी शालिनी पंडित प्रमुख सहित ब्रजराजनगर विधायक किशोर महांति, पूर्व नगरपाल तापसराय चौधरी, पूर्व छात्र संघ के सदस्य संदीप अवस्थी, मनोरंजन महापात्र, त्रिनाथ गुआल एवं नटवर शर्मा आदि ने उपस्थित रहकर चर्चा में भाग लिया। इस मौके पर बताया गया कि वर्ष 1969 में एलएन कॉलेज की स्थापना हुई थी एवं उस समय झारसुगुड़ा इंजीनियरिंग स्कूल भवन में यह आरंभ हुआ था। कॉलेज की खुद की जमीन तथा भवन को फिलहाल जिलाधीश कार्यालय के पास स्थित रेजिस्ट्री कार्यालय को उस समय जिला प्रशासन को हस्तांतरित किया गया था। परंतु कॉलेज को अबतक जमीन अथवा भवन नहीं मिला है। वहीं दूसरी ओर जिस इंजीनियरिंग स्कूल हॉस्टेल भवन में उक्त कॉलेज संचालित हो रहा है उस भवन के भाड़ा बाबद में उद्योग विभाग ने 80 लाख से अधिक रुपये की मांग कर भवन को खाली करने के लिए दो साल पहले नोटिस जारी किया था। इसको लेकर समय समय पर चर्चा किए जाने सहित समाधान करने का प्रयास हुआ था। स्थानीय विधायक, जन प्रतिनिधि, पूर्व छात्र संघ सदस्य, सचेतन नागरिकों द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बावजूद भी इसका समाधान नहीं हो पा रहा है। आगामी आगस्त महीने में आयोजित होने जा रही जयंती समारोह से पहले कॉलेज की जमीन एवं भवन की समस्या का समाधान करने का प्रयास आरंभ हुआ है। इंजीनियरिंग स्कूल की इस्तेमाल होने वाली भवन को कॉलेज को विधिवद्ध रूप से हस्तांतरित करने सहित जमीन की समस्या का स्थायी  समाधान करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाया की प्रक्रिया आरंभ होने की बात विधायक किशोर महांति ने कही। बैठक में इस बारे में विस्तृत चर्चा होने के बाद कॉलेज भवन एवं जमीन की समस्या का समाधान होने की उम्मीद जगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *