Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रभारी सचिव पिंगुआ ने किया धान उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण

1 min read
In-charge Secretary Pingua conducted surprise inspection of Paddy Procurement Center

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रभारी सचिव शमनोज कुमार पिंगुआ ने जिला प्रवास के दौरान धान उपार्जन केन्द्र तातापानी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौसम में बदलाव के अनुसार धान के स्टेकिंग के बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने को कहा। उन्होंने नमी मापक यंत्र, बारदाना, स्टेकिंग, पंजी संधारण का अवलोकन कर समिति प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर उन्हें शासन के निर्देशों से अवगत कराया और बिचैलियों के प्रभाव में न आने की बात कही।

प्रभारी सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने नमी मापक यंत्र के नियमित उपयोग करने तथा डिजीटल नमी मापक यंत्र रखने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिये। उन्होंने भ्रमण के दौरान खरीदे गये धान की मात्रा, मिल को जारी किये गये धान की मात्रा, वर्तमान में उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध धान की मात्रा की जानकारी ली तथा संधारित किये जाने वाले विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया। प्रभारी सचिव ने पर्याप्त मात्रा में कैप कव्हर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि बारिश से धान को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। उन्होंने नोडल अधिकारी और समिति प्रबंधक को बिचैलियों के अवैध धान विक्रय के किसी भी प्रयास पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा ने उन्हें पूरे उपार्जन केन्द्र का भ्रमण कराया और प्रभारी सचिव द्वारा निर्देशित सभी व्यवस्थाएं तत्काल दुरूस्त करने का आश्वासन दिया। प्रभारी सचिव ने किसानों से चर्चा के दौरान कहा कि बिचैलियों, कोचिओं द्वारा उनसे सम्पर्क कर यदि धान विक्रय हेतु प्रयास किया जाता है तो किसान ऐसे किसी भी दबाव में न आएं। यदि किसान इस प्रयास में उनका सहयोग करते हैं तो वे कार्यवाही हेतु स्वयं जिम्मेदार होंगे। प्रभारी सचिव ने सत्यापन की प्रक्रिया हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त ईमिल लकड़ा, मुख्य वन संरक्षक, सरगुजा वन वृत्त ए0बी0मिंज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरिष एस0 उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *