Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंदिरा सेतु में खुदकुशी के उद्देश्य से छलांग लगाने वाले युवक की लाश मिली

1 min read
In Indira Setu, the body of a young man who jumped for the purpose of suicide was found
Bilaspur

बीते सोमवार की रात एक व्यक्ति ने खुदकुशी के उद्देश्य से इंदिरा सेतु से नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस रात में ही युवक की तलाश कर रही थी। मंगलवार शाम तक युवक का पता नहीं चला पाया, 2 दिन तलाश करने के बाद बुधवार सुबह देवरीखुर्द चेक -डेम में उसकी लाश पुलिस को मिली ।

खमतराई निवासी दीपक साहू (22) सोमवार रात शराब पीकर घर आया था। इस दौरान उसके पिता बुधराम ने शराब पीने को लेकर डांट लगाई। इसके बाद युवक ने अपने पिता से फोन मांगा। इस पर पिता ने इन्कार कर दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। बाद में पिता द्वारा फोन देने पर वह नानी के घर जाने की बात कहकर घर से निकल गया। वह सीधे अरपा नदी पर बने इंदिरा सेतु पर पहुंच गया। यहां से युवक ने अपने रिश्तेदार को फोन लगाकर नदी में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही। इसके बाद परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजन उससे फोन पर बात करते रहे। परिजनों को इंदिरा सेतु में देखते ही दीपक ने नदी में छलांग लगा दी। परिजनों ने इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी। पुलिस ने रात में ही मौके पर ही पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी थी। अंधेरा होने के कारण पुलिस को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

दिनभर चलती रही तलाश

युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना पर मंगलवार सुबह ही खोजबीन के लिए टीम मौके पर पहुंच गए थे। टीम नदी में युवक की तलाश करते रहे। देर शाम तक युवक का पता नहीं चल पाया था। अंधेरा होने के कारण तलाश रोक दी गई है। आज सुबह दीपक साहू का शव बरामद कर लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...