Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर विकासखण्ड में खेलगढिया भ्रष्टाचार मामले पर फिर जांच पड़ताल शुरू

  • लगातार जांच के नाम पर शिक्षकों को बुलाने से छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसियन संघ भड़के और अपर कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन
  • टीचर्स एशोसिंयन संघ में खेलगढिया भ्रष्ट्राचार में जिला संमन्वयंक को बचाने बार बार जांच के नाम शिक्षकों को परेशान करने का लगाया आरोप
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – गरियाबद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना खेलगढिया में भ्रष्ट्राचार के मामले सामने आने के बाद लगातार इस मामले में कई बार जांच के नाम पर शिक्षकों को जानकारी केे साथ मैनपुर मुख्यालय बुलाये जाने से नाराज छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसियन संघ मैनपुर ब्लाॅक द्वारा जमकर नराजगी जाहिर करते हुए आज मैनपुर में जांच अधिकारी एंव अपर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम कार्यलय मैनपुर में सौौंपा गया। छत्तीसगढ टीचर्स एशोसियन के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष गोंविद पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौपकर मांग किया गया कि खेलगढिया से संबधित सभी जानकारियाॅ प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, हाई स्कूल , हायर सेकेण्डी स्कूल, से पूर्व में जांच के नाम पर तीन से चार मांगा जा चुका है|

इस मामले में पूर्व में जांच भी किया जा चुका है लेकिन जांच के बाद अब तक जिला मिशन समन्वयंक पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया है और फिर एक बार खेलगढिया योजना से संबधित जानकारी सभी स्कूलों के शिक्षकाें से मांगा जा रहा है|

मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के 100 किलोमीटर दुर से शिक्षक जानकारी लेकर लगातार पहुच रहे है| जानकारी मांगने के नाम पर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है और जानकारी नही देने पर उनके विरूध्द अनुसाशनात्मक कार्यवाही करने की बात कही जा रही है जिससे सभी शिक्षको में भारी आक्रोश है|छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसियन मैनपुर जानकारी के नाम पर शिक्षकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए इस विरोध किया है|संघ ने कहा खेलगढिया से संबधित लिखित जानकारी शिक्षकों द्वारा 04 बार दिया जा चुका है 02 बार भौतिक सत्यापन भी अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है जिस पर जिला मिशन समन्वयक के कहने पर खेल सामग्री के जगह टी.वी खरीदने की बात सामने आया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुआ है| अब फिर पुनः शिक्षकों को बिन्दु क्रमांक तीन में अन्य सामग्री क्रय किए जाने का अवचित्य सहित विवरण मांगा जा रहा है|

शिक्षक अन्य सामग्री क्रय उच्च अधिकारियों के कहने पर किया है, बिन्दु क्रमांक 05 में टेलीविजन खरीदी छत्तीसगढ भंडार क्रय नियम में किए जाने की बात सामने आई है जो कि संभव नही है क्योंकि उच्च अधिकारियों ने कोई दिशा निर्देश नही दिए और टी.वी खरीदने हेतु संकुल वार एंव विकासखण्ड स्तर पर बैठक कर जबरन टी.वी खरीदवाया गया है| टीचर्स एशोसियन संघ ने शिक्षकों से बार बार जानकारी मांगने से नराजगी व्यक्त करते हुए कहा शासन के पैसा का गबन किया गया है जिसके कारण जानकारी एंव बयान दर्ज कराना पड रहा है, हमारी छवि को आमजनता के बीच धुमिल किया जा रहा है|हम शासन से मांग करते है कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई राशि न भेंजे ताकी शिक्षको के उपर किसी भी प्रकार के भ्रष्ट्राचार के आरोप न लगे और जिला मिशन समन्वयक के कहनें पर शिक्षकों ने खेल सामग्री जगह टी.वी खरीदी किया है|

इसलिए इस मामले पर जिला मिशन समन्वयक पर कार्यवाही किया जाए साथ ही संघ ने नराजगी जाहिर करते हुए कहा खेलगढिया जांच में किसी शिक्षक उपर कोई कार्यवाही होता है| छत्तीसगढ़ टीचर्स एशोसियन मैनपुर पढई तुहंर द्वार के अंतर्गत आनलाईन पढाई एंव मोहल्ला कक्षा संचालन को बंद कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने बाध्य हो जाऐंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी । छत्तीसगढ टीचर्स एशोसियन संघ में ज्ञापन सौपने वाले में प्रमुख रूप से ब्लाॅक अध्यक्ष गोंविद पटेल, रामस्वरूप साहू, प्रदीप कुमार सिन्हा, टीकम पटेल, जबल सिंह नेगी, दामोदर साय नेगी, रामेश्वर नागेश, पेश्वर यादव, डोमार ध्रुव, मुकुन्द दास साहू, दुर्गा यादव, दुर्गा कोमर्रा, संतोष ध्रुव, के.पी अग्रवाणी, रघुवर साय ध्रुव आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *