Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मणिपुर में आदिवासियों पर हो रहे हिंसा के विरोध में मैनपुर में आदिवासियों ने मशाल रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • देश का नाम रौशन करने वाले पहलवान बेटियों को न्याय नहीं दिला पा रही है केन्द्र सरकार – लोकेश्वरी नेताम

मैनपुर । मणिपुर में आदिवासियों पर हो रहे हिंसा और अन्याय को लेकर आज शुक्रवार को शाम 5 बजे तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में क्षेत्र भर के आदिवासियों ने शहिद वीर नारायण सिंह चैक में एकत्र होकर मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया और जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में मशाल रैली निकाली गई। इस दौरान जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम ने कहा मणिपुर में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। मणिपुर के हिंसा को तत्काल रोका जाये और जो गोली चलाने का आदेश दिया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाये। श्रीमति नेताम ने कहा यदि सरकार समय रहते स्थिति को संभालते तो आज मणिपुर नही जलता 9 हजार लोग विस्थापित हो चुके है।

हिंसा से यह साबित होता है मणिपुर में सरकार फेल हो चुकी है। श्रीमति नेताम ने आगे कहा आज देश का नाम रौशन करने वाली पहलवान बेटिया जंतर मंतर में आंदोलन करने के लिए बाध्य हो रहे है और केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार बेटियो को न्याय नही दिला पा रही है जबकि देश की बेटियो के साथ दुव्र्यवहार करने वाले आरोपी को बचाने आज पूरा सरकार लगी हुई है इसे देश की जनता देख रही है। इस मौके पर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम ने भी कहा देश की शान और देश के लिए मेडल लाने वाले देश के सम्मान बढ़ाने वाले बेटियो को न्याय के लिए इतने दिन लग गये तो आम आदमियो का क्या होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेंद्र नेताम, पूर्व सरपंच नोकेलाल ध्रुव, देवकी तिरधारी, सोहन नागेश अध्यक्ष युवा प्रभाग मैनपुर, पदम नेताम, दौलत नेताम, युवराज नेताम, रोशन नेताम राजकुमार नेताम, योगेंद्र नेताम, भूपेंद्र नेताम, शरद राम नेगी, वेदप्रकाश नागेश, टकेश्वर मरकाम ,हेमलाल मरकाम, दुर्गा नेताम, हेमंत मरकाम, दारासिंह मरकाम, पुनीत, कमलेश, नीलम दीवान, सुभाष मरकाम, प्रताप मरकाम सहित आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।