Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अग्रसेन भवन में श्याम प्रेमियों की भाजनों की अमृत वर्षा में भाक्त सराबोर

In the Agrasen Bhavan, the devotees of Shyam Lovers are fond of the elixir of rain water

राउरकेला । अग्रसेन भावन के प्रांगण में रविवार की रात श्याम बाबा का भाजनों का क्रायक्रम किया गया. काफी संख्या में भाक्तगण भाजनों का आनन्द लिये । हरियाणा से आये भाजन गायक सोनू सिंगला, राउरकेला के श्री श्याम प्रेमी परिवार के भाक्तगण ने एक से एक बढ़कर भाजन गाये । शाम 6 बजे मुख्य जजमान श्री आनंद श्यामपुरीया, उनकी धर्मपत्नी ने श्री श्याम बाबा कि विधी विधान से पूजा अचर्ना की ,श्याम बाबा का दरबार फुलों सजाया गया जो आकर्षन  बना हुआ था ।

In the Agrasen Bhavan, the devotees of Shyam Lovers are fond of the elixir of rain water

राउरकेला के महेश म्यूजिशियम ग्रुप के कलाकारों ने अपने मिजिशियम सेभाजनों में चार चांद लगा दिए, यह भाजनो का कार्यक्रम  जैवर वाले श्यामपुरीया परिवार की ओर से कराया गया । रात 10 बजे तक भाजनों का क्रायक्ररम चलता रहा। इस भाजन कार्यक्रम में चैम्बर आॅफ कॉमर्स, हरियाणा नागरिक संघ, श्री श्याम सेवा संघ, बिसरा डाहर श्री श्माम मंदिर कमेटी । इन सभी से जुड़े गनमान्य लोग इस भाजन संध्या में आकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया । भाजन समाप्ति के बाद महा प्रसाद भाक्तों के बीच बांटा गया । देर रात तक भाजनों की अमृत वर्षा में भाक्त सराबोर हुए, यहां   भाक्ति रस की बयार का श्याम प्रेमियों ने लुत्फ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *