जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक जनक ध्रुव एवं गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ग्रामीणों के समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 148 आवेदन हुए प्राप्त
- अधिकांश आवेदनों का किया गया निराकरण
गरियाबंद। गरियाबंद विकासखण्ड के ग्राम आमदी ‘द’ में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, क्रेडा, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण उद्योग, आयुर्वेद सहित अन्य विभागों द्वारा आमजनों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में लोगों के समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 148 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। लंबी प्रक्रियाओं वाले एवं उच्च कार्यालयों के मार्गदर्शन से संबंधित आवेदनों के निराकरण के बारे में आवेदकों को अवगत कराया गया। शिविर में जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक राम ध्रुव, कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही हितग्राहियों को विभागीय योजना के तहत सामग्री वितरण कर मौके पर ही लाभान्वित किया।
शिविर में विधायक जनक राम ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणजनों तक शासन के योजनाओं के बारे में जानकारी देने का अच्छा माध्यम है। शिविर में जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करने का यथासंभव प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करें।
इस दौरान कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज आमदी ‘द’ में शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने क्षेत्र अंतर्गत गांवों में समस्याओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों का जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से निराकरण किया जायेगा।
कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि गरियाबंद जिले को शत प्रतिशत सेचुरेशन के लिए चयनित किया गया है। जिसमें 37 प्रकार की हितग्राहीमूलक सेवाएं शामिल है। इन सेवाओं से सभी पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर शिविर भी लगाए जा रहे है। यदि कोई पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से छूट गया है तो उसे लाभान्वित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान और मक्का की खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन 31 अक्टूबर तक चलेगा। पंजीयन के लिए सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारी समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक से संपर्क कर नया पंजीयन, फसल, रकबा संशोधन एवं कैरी फारवर्ड शीघ्र पूर्ण करा सकते हैं। पूर्व में पंजीकृत किसानों को पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों की सुविधा के लिए शेष बचे राशन कार्ड नवीनीकरण एवं ईकेवाईसी 31 अक्टूबर तक करा सकते है। उन्होंने किसानों को रबी फसल सीजन में धान के बदले अन्य फसल जैसे दलहन, तिलहन एवं बागवानी फसल लेने की अपील की।
कार्यक्रम में विधायक जनक राम ध्रुव एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 2 बच्चों को अन्नप्राशन एवं 2 गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की रश्म के तहत पोषण आहार किट भी प्रदान किया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा मसूर बीज वितरण 6 किसानों को, मृदा हेल्थ कार्ड 5 किसानों को, खाद्य विभाग द्वारा 8 राशनकार्ड, ऋण पुस्तिका 2 को दिया गया। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 हितग्राही को श्रवण यंत्र एवं छड़ी 6 प्रदान किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क बीपी, शुगर सहित स्वास्थ्य संबंधी अन्य प्रकार की जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक रहने एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क ईलाज प्राप्त करने का भी संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, जनपद सदस्य खिलेश्वरी आयाम , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव,गेन्दू यादव, लघु वनोपज सहकारी समिति के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह कपिल, वीरेंद्र ठाकुर, आत्माराम ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।