Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

50 सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में ओड़िशा की एथलीट दुती चांद

In the list of 50 most powerful Indians

भुवनेश्वर ।   देश के सबसे तेज धावक दुती चांद के लिए यहां एक और अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में जगह मिली है ।   देश की प्रमुख अंग्रेजी पत्रिका इंडिया टुडे के अगस्त संस्करण में प्रकाशित सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में ओलंपियन दुती को 47 वाँ स्थान दिया गया है ।   उन्हें 2018 एशियाई खेलों और 2019 विश्व अन्सवरेड में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस वर्ष की सूची में चित्रित किया गया था ।

In the list of 50 most powerful Indians

दुती चांद ने 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीता, 2019 विश्व अन्सिवेरेड में स्वर्ण भी जीता ।   गोल्ड के साथ दुती चांद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय धावक बनी है ।    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे शक्तिशाली राजनेता की सूची में सबसे ऊपर हैं और उसके बाद अमित शाह, मोहन भागवत, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी हैं ।   वहीं शक्ति सूची में दुनिया के 13 वें सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी भी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *