50 सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में ओड़िशा की एथलीट दुती चांद
भुवनेश्वर । देश के सबसे तेज धावक दुती चांद के लिए यहां एक और अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में जगह मिली है । देश की प्रमुख अंग्रेजी पत्रिका इंडिया टुडे के अगस्त संस्करण में प्रकाशित सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में ओलंपियन दुती को 47 वाँ स्थान दिया गया है । उन्हें 2018 एशियाई खेलों और 2019 विश्व अन्सवरेड में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस वर्ष की सूची में चित्रित किया गया था ।
दुती चांद ने 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीता, 2019 विश्व अन्सिवेरेड में स्वर्ण भी जीता । गोल्ड के साथ दुती चांद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय धावक बनी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सबसे शक्तिशाली राजनेता की सूची में सबसे ऊपर हैं और उसके बाद अमित शाह, मोहन भागवत, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी हैं । वहीं शक्ति सूची में दुनिया के 13 वें सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी भी हैं ।