जनपद पंचायत मैनपुर की बैठक में अधिकारियाें द्वारा समय पर जानकारी नहीं देने से भड़के जनपद सदस्य
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न, स्मृति ठाकुर ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए
मैनपुर – तहसील मुख्यालय जनपद पंचायत मैनपुर सभागार में आज बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी की अध्यक्षता में बैठक प्रारंभ हुआ। इस बैठक में शामिल होने जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर भी पहुचे तो जनपद अध्यक्ष और सदस्यों ने उनका आत्मीयता से स्वागत किया। बैठक के प्रारंभ में ही कई जनपद सदस्यों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनपद की बैठक में कई विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं होते और अपने अधिनस्थ कर्मचारियाें के हाथों जानकारी भेज दिया जाता है। समय पर जानकारी नहीं मिलने से जनपद सदस्यों ने कहा कि शासन की योजनाआें का लाभ गांव तक नहीं पहुंच रही है और नाराज कई जनपद सदस्य भड़क गये, जिन्हे बैठक में शांत कराया गया। आगामी बैठक में ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया गया है, साथ ही जनपद सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रो के विभिन्न समस्याओं से अवगत भी कराया, एंव उद्यानीकी विभाग, श्रम विभाग एंव क्रेडा विभाग के कार्यो पर जमकर नाराजगी जताई।
जनपद सदस्य मनोज मिश्रा ने बताया कहा कि उद्यानीकी विभाग द्वारा हर गांव में कार्य करने की जानकारी दिया जाता है, लेकिन वास्तविक में धरातल में इस विभाग का कार्य नजर नहीं आता, उद्यानीकी विभाग द्वारा जानकारी दिया गया, फलदार वृक्ष जैसे आम अमरूद बीज वितरण टार्गेट के अनुसार किया जा रहा है, जिस पर कई जनपद सदस्यों ने असहमती जाहिर किया और कहा कि इस विभाग का कौन सा योजना है और कहा कार्य चल रहा है। किसी को कोई पता नहीं है। जनपद सदस्यों को जानकारी नहीं है तो आम जनता को क्या जानकारी देते होंगे। जनपद सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि मैनपुर में सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इस दिन पुरे क्षेत्र के लेाग मैनपुर पहुंचते हैं। उद्यनीकी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मैनपुर में उपस्थित होकर योजनाओं के बारे में जानकारी दे साथ ही इस विभाग से मिलने वाली योजनाओं का लाभ ग्रामीणाें को दिलाये।
वही श्रम विभाग द्वारा भी अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है, लेकिन इन योजनाआें का लाभ मैनपुर क्षेत्र के लोगो को जितना मिलना चाहिए नही मिल पा रहा है, इस पर भी जनपद सदस्यों ने जमकर नाजगी जताई तथा, मैनपुर विकासखण्ड के बिजली विहीनग्रामों में क्रेडा विभाग द्वारा सौर उर्जा से संचालन किया जा रहा है। जनपद सदस्यों ने बताया कि लगातार ग्रामीण क्षेत्र के सरपंच पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणाें द्वारा शिकायत मिल रही है कि इनके ग्रामो में सौर उर्जा का प्लेट खराब पडे़ हुए हैं। बैटरिया काफी पुराना होने के कारण खराब हो गई, जिसके चलते रात में महज आधा एक घंटे ही सौर उर्जा जल पा रही है। कई गांव में तो बद ही पडे़ हैं। लगातार शिकायत के बाद विभाग द्वारा ध्यान नही देने की बात जनपद सदस्यों ने कहा हैै और जनपद सदस्यों ने नाराजगी जताई है।
कृषि विभाग अधिकारी जे.आर साहू ने कृषि विभाग के तहत फसल प्रोत्साहन, मडिया, कुटकी, मक्का खेती के सबंध में बताया, वन विभाग द्वारा जानकारी दिया गया, तौरेंगा वन परिक्षेत्र में गौरगांव क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1150 में वृक्षारोपण कार्य जारी है जंहा सागौन, करंच, आंवला, बांस के वृक्ष लगाये जा रहे हैं। साथ ही विभाग द्वारा चल रहे कार्यो की जानकारी दिया गया। खाद्य विभाग द्वारा जानकारी दिया गया, की जुलाई तक राशन वितरण हो चुका है, जिस पर कई जनपद सदस्यों ने नया राशन कार्ड बनाने में आ रही परेशानियाें के सबंध में जानकारी दिया। महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा विभागीय जानकारी देते हुए वजन त्यौहार, आगनबाडी नये स्थानों खोलने प्रस्ताव भेजे जाने की जानकारी दी गई। वन अधिकार पट्टा व स्वास्थ्य के सबंध में भी चर्चा किया गया ।
इस दौरान बैठक में शामिल होने पहुचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि मैनपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में कार्ययोजना बनाकर विकास कार्य किया जाए। क्षेत्र के सभी ग्रामो तक विकास कार्य पहुचे इसके लिए सभी जनपद सदस्यों को एकजुटता के साथ कार्य करना है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ के राज्य सरकार गांव के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाए संचालित कर रही हैं। इन योजनाआें की लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए स्थानीय स्तर पर स्थानीय अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि आपसी तालमेल के साथ कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि क्रेडा विभाग, के द्वारा लगाये गये सौर उर्जा बैटरिया एंव प्लेट खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही है, शिकायत के बावजूद इस ओर ध्यान नही देने की बात बैठक में आई है। अगले बैठक से पहले प्राथमिकता के साथ सभी जगह खराब पडे बैटरी, और सौर पेनलो की सुधार कर लिया जाए । श्रीमती ठाकुर ने कहा अभी बारिश में मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ जाता है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रो में विशेष ध्यान देने की जरूरत है और इसके लिए हम सब को मिलजुलकर कार्य करना है बुरजाबाहल, मुचबाहल में निर्माण किये गये पानी टंकी को तत्काल प्रारंभ करवाने कहा गया है।
इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जनपद अध्यक्ष नुरमती मांझी, जनपद उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपुत, मुख्यकार्यापालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव, जनपद सदस्य मनोज मिश्रा, डाकेश्वर नेगी, कैनी बाई ओंटी, पीला बाई कमलेश, घनश्याम मरकाम, दीपक मंडावी, वेदमती कपील, नवीन मरकाम, भुमिलता यादव, ललिता बाई, सरस्वती नेताम, अरूण सिन्हा,इद्राबाई नेताम, पलाक राम यादव, केदारनाथ डोंगरे, लक्ष्मी पटेल, जयसिंह नागेश, बी.के शाडिल्य, संजय यादव, के पी वर्मा, यशंवत बघेल, रविशंकर कोमर्रा, आर.जे. साहू, यु.आर ध्रुव, लोचन राम निर्मलकर, पुनाराम साहू, बी.के साहू, पुरूषोतम, राजकुमार ध्रुर्वा, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर व विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। वही दुसरी ओर बैठक में जल संसाधन विभाग, क्रेडा विभाग, पशु चिकित्सा विभाग से संबधित कोई भी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं होने से नराजगी जताई गई।