Recent Posts

January 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जीवनदीप समिति की बैठक में विधायक पुजारी ने कहा – अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए

1 min read
  • विधायक पुजारी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, एक्सरे मशीन को जनरेटर से प्रारंभ करने का दिया निर्देश
  • अस्पतालके नियमित साफ सफाई करने कहा
  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत सभागार में आज शुक्रवार को बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के अध्यक्षता में जीवनदीप समिति का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में वर्ष 2019-20 आय व्यय की जानकारी दी गई, साथ ही वर्ष 2020-21 हेतु जीवनदीप समिति द्वारा करवाये जाने वाले कार्यो के सबंध में ब्यौरा दिया गया। इस दौरान विधायक पुजारी ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में जीवनदीप समिति का कितना बार बैठक हुआ है और कितना राशि खर्च की गई है। इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए जिस पर बैठक में उपस्थित अधिकारी बगले छाकने लगे और पिछले बैठकों का रजिस्टर नही उपलब्ध कराने पर विधायक पुजारी ने नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब जब भी जीवनदीप समिति की बैठक होगी बैठक में पुरी तैयारी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है। साथ ही जीवनदीप समिति के माध्यम से मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने राशि खर्च करने का निर्देश दिया है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, एडीशनल सीईओं दिनेश शाडिल्य, बीपीएम गणेश सोनी, घनश्याम देंवागन , मुकेश साहू, ईश्वर निषाद उपस्थित थे।

अस्पताल के अचानक निरीक्षण में पहुंचे पुजारी ने कहा कि एक्सरे मशीन को जनरेटर से प्रारंभ किया जाए और तत्काल ठंडा पानी उपलब्ध कराने फ्रिजर लगाया जाए।

जीवनदीप समिति के बैठक के तुरंत बाद विधायक पुजारी अचानक मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण पर पहुंचें। यहां उन्होंने सबसे पहले दवा कक्ष का निरीक्षण किया और दवाईयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। इस दौरान मरीजों ने बताया कि मैनपुर अस्पताल में नया एक्सरे मशीन है लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है, जिस पर बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि लो वोल्टेज के कारण एक्सरे मशीन नहीं चल पा रहा है, जिस पर विधायक पुजारी ने जनरेटर के माध्यम से एक्सरे मशीन को प्रारंभ करने के साथ ही अस्पातल में आने मरीजों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर फ्रिजर जीवनदीप समिति की राशि से लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पातल के सभी कक्षों का निरीक्षण किया और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है, साथ ही कोविड वैक्सीन के सबंध में जानकारी लिया जिसमें बताया गया। अब तक 4500 लोगो को टीकाकरण किया जा चुका है और प्रतिदिन कोविड – 19 की टीका लगाया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा उपस्थित थे।

क्षेत्र के किसानों का प्रतिनिधि मंडल विधायक से किया मुलाकात और बताया लो वोल्टेज बिजली कटौती से फसल हो रही है बर्बाद

मैनपुर पहुचे विधायक डमरूधर पुजारी को क्षेत्र के किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर बताया कि पिछले डेढ दो माह से लगातार मैनपुर क्षेत्र में लो वोल्टेज और बिजली कटौती के चलते धान और मक्का की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। फसल सुख गये है, जिस पर विधायक ने तत्काल बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से फोन से सम्पर्क कर व्यवस्था सुधार करने और गरियांबद से नवागढ तक नया बिजली के तार लाईन लगाने स्टीमेट तैयार करने कहा। मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक पुजारी ने कहा कि प्रदेश के भुपेश बघेल सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।

एक तरफ छत्तीसगढ़ प्रदेश सर प्लस बिजली वाला राज्य है, बावजूद पुरे बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर और देवभेाग विकासखण्ड के लाखों लोग बिजली लो वोल्टेज के साथ बिजली कटौती की समस्या से जुझ रहे हैं। क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है किसानों के धान सुखकर बर्बादी के कगार पर पहुच गया है, लेकिन इस ओर न तो सबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही राज्य सरकार श्री पुजारी ने कहा कि मैनपुर देवभोग क्षेत्र की जनता को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *