Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अग्निपथ के नाम पर मोदी सरकार देश के युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए हैं: जनक ध्रुव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह किया जायेगा

मैनपुर – भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा सेना की परंपरा से खिलवाड़ किया जा रहा है मोदी सरकार द्वारा सेना में चार साल के लिए अग्निवीर भर्ती किया जाना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है अग्निपथ योजना के विरोध मंे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 27 जून सोमवार को पूरे प्रदेश भर में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय सत्याग्रह किया जायेगा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मैनपुर में कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह में सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के लोग व कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होेंगे।

उक्त बाते आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने मैनपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए कही।
श्री ध्रुव ने केन्द्र के मोदी सरकार द्वारा सेना पर थोपी गई अग्निपथ योजना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा देश के भविष्य को अग्निपथ के नाम पर झुलसाया जा रहा है मोदी सरकार देश के युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए है और इस योजना के विरोध में आज पूरा देश सुलग रहा है जल रहा है जगह -जगह विरोध प्रदर्शन हो रही है लेकिन इसकी तपन देश के प्रधानमंत्री को महसूस नही हो रही है।
श्री ध्रुव ने कहा कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वायदा कर सत्ता में भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल और नकारा साबित हो गई है अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून सोमवार को पूरे प्रदेश में एक दिवसीय सत्याग्रह का आयोजन कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जायेगा।