Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नया साल में कांग्रस नेता जार्ज तिर्की ने दिखाये पुराने उग्र और जुझारू तेवर

In the new year, Congress leader George Tirkey showed old furious and militant attitude

सीवरेज सिस्टम की सुस्त गति के काम पर जताया क्षोभ
परेशानियों दूर नहीं हुई तो काम बंद करने की चेतावनी

राउरकेला। जुझारू व उग्र तेवर के लिए जाने जाने वाले कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक जार्ज तिर्की ने चुनावी साल 2019 में भले ही कोई उग्र आंदोलन नहीं किया, लेकिन नया साल में ंउन्होंने पुराने उग्र व जुझारू तेवर में दिखे और दो जनवरी गुरुवार को सिविल टाउनशिप के सीवरेज कार्यालय में धावा बोला और सीवरेज सिस्टम की सुस्त गति के काम पर क्षोभ जताते हुए सप्ताहभर का अल्टीमेटम दिया और परेशानियों दूर नहीं होने पर शहर में सीवरेज का काम बंद करने की चेतावनी दी। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राउरकेला में सीवरेज पाइप लाइन का काम अभिशाप बन गया है। इस पाइप लाइन बिछाने के काम को लेकर न तो सीवेरेज बोर्ड राउरकेला परियोजना प्रबंधन इकाई और न ही अनुबंध एजेंसी एलएंडटी लिमिटेड ने गंभीरता बरती। इसलिए गुरुवार को पूर्व विधायक जॉर्ज तिर्की के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने परियोजना इकाई प्राधिकरण से मुलाकात की और उचित गुणवत्ता के साथ शीघ्र काम की मांग की। प्रॉजेक्ट यूनिट एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और एलएंडटी प्रोजेक्ट मैनेजर की एक संयुक्त बैठक 8 जनवरी के बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ उचित गुणवत्ता के साथ अपने त्वरित निष्पादन का ठोस आश्वासन देने के लिए तय की गई। साथ ही कहा कि कांग्रेस जन समस्याओ को ध्यान में रख कर सीवेरेज काम को रोकने के लिए मजबूर होगा। सीवरेज कार्यालय पर धावा बोलने वालों में कांग्रेस नेता बीरेन सेनापति,प्रशांत सेठी, रोहित जोसफ तिर्की, रामानंद श्रीचंदन, देवब्रत बिहारी, चितरंजन महांती, कीर्तन दास, रविंद्र दास, सरोज महांती,एमडी मिराज, एमडी जुलफिकर, सुधीर नाथ, विजय आपट, रघुनाथ दास, सुनिल पटनायक, लोकनाथ भुमिज,सेवा दल के विनोद राउत, कैलाश साहू, निरूपमा बलियारसिंह, सुर्याकांत बारिक, ज्ञानेंद्र दास,एमडी सदाब, अभिशेक अग्रवाल, विश्वरंजन राउत,रतिकांत मल्लिक शारदा प्रशंन दास, कल्याणी पुुर्ति, श्यामसुंदर सागर व नरेंद्र वर्मा आदि शामिल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *