Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

परियोजना क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति के विकास व संवर्धन पर जोर

1 min read
  • विशेष पिछड़ी जनजाति शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े- कलेक्टर
  • स्वीकृत राशि का समय पर व गुणवत्तापूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो – श्री नेताम

गरियाबंद – कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज परियोजना क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष केन्द्रीय सहायता,संविधान के अनुच्छेद 275(1) एवं राज्य आयोजना मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यो में से अपूर्ण कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने इस मौके पर कहा कि शासन विशेष पिछड़ी जनजाति के विकास और संवर्धन के लिए संकल्पित है। जिले में संचालित कमार विकास परियोजना अंतर्गत अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूरा किया जायेगा।

उन्होंने सभी संबंधित विभागों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि कमार जनजाति के परिवार बांस शिल्प के क्षेत्र में कुशलता से कार्य कर लेते है। लेकिन बाजार की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें सीधा लाभ नहीं मिल पाता। प्रशासन बांसशिल्प की वस्तुओं के उचित बाजार उपलब्ध कराने के संबंध में प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा चलाये जा रहे विकास परियोजनाओं के अतिरिक्त शिक्षा को मजबूत हथियार के रूप में अपनाकर आगे बढ़ना होगा।

कमार जनजाति के परिवारों में भी कोई आई.ए.एस और आई.पी.एस अधिकारी बने यह प्रयास होना चाहिए। 12वीं उत्तीर्ण बच्चों के लिए सीजी पीएससी कोचिंग संचालन के तैयारी के निर्देश दिये गए। साथ कहा कि ऐसे बच्चों को अथिति शिक्षक के रूप में भी सेवा का अवसर दिया जायेगा। आदिवासी विकास परियोजना के अध्यक्ष श्री संजय नेताम ने बैठक में विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए शासन से स्वीकृत राशि का समय पर और गुवत्तापूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने संबंधित विभागों से कहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपूर्ण और लंबित कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने का होना चाहिए।

कमार भुंजिया जनजाति के लिए जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम नियमित समय पर भरा जाये। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक कार्यो के साथ-साथ देवस्थल में पेयजल, पहुंचमार्ग, शेड और अन्य सुविधाएं विकसित किया जाये। उन्होंने कौशल विकास उन्नयन के लिए भी गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। बैठक में परियोजना प्रशासक श्री एल.आर कुर्रे ने बताया कि वर्ष 2014 से 2021 तक कुल 95 कार्य अपूर्ण है। उन्होंने संबंधित विभागों को पूर्ण किये हुए कार्यो का पूर्णतः प्रमाण पत्र जमा करने कहा है। बैठक में समिति के सदस्य सुखचंद नेताम , पिलेश्वर सोरी, महतूराम , दुखूराम एवं संबधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *