Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में अब रात में भी ड्रोन थर्मल कैमरा से भी हाथियों के दल का किया जायेगा निगरानी, शिकारियों पर भी रहेगी पैनी नजर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के कुल्हाड़ीघाट एवं मेचका पार्क में विश्व हाथी दिवस पर वन विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन
  • स्कूली बच्चो ने क्विज, प्रश्नोत्तरी, पेंटिग कार्यक्रम में लिया भाग, पुरस्कार वितरण किया गया

मैनपुर । विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आज शनिवार को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र उत्तर उदंती, दक्षिण उदंती, इदागांव, रिसंगाव, मेचका सोंढुर पार्क, अरसीकन्हार, सीतानदी, कुल्हाडीघाट, तौरेंगा परिक्षेत्र के अलावा मैनपुर वन परिक्षेत्र में भी अनेक ग्रामों में वन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे जगह जगह रैली निकाली गई, जिसमें बडी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए और स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग, क्वीज अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ग्रामीणों को हाथियों के दल से बचाव के अनेक तरीके बताये गये वही दुसरी ओर सबसे बड़ी खबर यह निकलकर सामने आई है कि उदंती सीतानदी के घने पहाड़ी जंगल क्षेत्रो में भी अब रात के समय भी हाथियों के दल की निगरानी ड्रोन थर्मल कैमरा से किया जायेगा जिससे हाथियों के दल किसी गांव में पहुंचने से पूर्व इसकी जानकारी मिलने में ग्रामीणों को मदद मिलेगी एवं शिकारियो पर भी इस कैमरे से नजर रखी जायेगी। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन के वनमंत्री मोहम्मद अकबर एवं सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री एम. मशबेला मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर तथा वरुण जैन उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में आज विश्व हाथी दिवस का आयोजन उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अंतर्गत वन परिक्षेत्र अरसीकन्हार, रिसगाव, कुल्हाडीघाट मे ग्राम खल्लारी ईको पार्क मेचका कठवा, कुल्हाडीघाट मे प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणो एवं स्कूली बच्चो को हाथियों से बचाव एवं जागरुकता करने के लिए हाथी मोर संगवारी फिल्म एवं उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व का डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया गया। जिसे ग्रामीणों एवं बच्चो ने ध्यान से देखे।

सीतानदी सब डिवीजन के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा विश्व हाथी दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली मोटर सायकल से ग्राम सांकरा से ईको पार्क मेचका निकाला गया। ईको पार्क मेचका में स्कूली बच्चो एवं ग्रामीणों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। बाकी सभी बच्चों को कॉपी, पेन वितरण किया गया। इसी तरह ग्राम कुल्हाडीघाट एवं कठवा के स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणो के लिए भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। बाकी सभी बच्चो को कॉपी, पेन वितरण किया गया। इसके अलावा हाथी विचरण क्षेत्र परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के अंतर्गत ग्राम ताराझर के ग्रामीणो को सहायक संचालक उदती (मैनपुर) एवं तौरेगा द्वारा हाथी से सर्तकता, सुरक्षा एवं बचाव के संबंध मे 4 आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

  • ड्रोन थर्मल कैमरा का प्रशिक्षण दिया गया

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारियों को अभिषेक सिंह के द्वारा ड्रोन थर्मल कैमरा प्रशिक्षण का आयोजन सांकरा में दिया गया। जिससे हाथी विचरण क्षेत्र मे रात्रि मे हाथी दल की गतिविधि, ट्रेकिंग की जानकारी भी प्राप्त किया जा सके और ग्रामीणों को सर्तक किया जा सके।