Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक दल की वर्चुअल बैठक में शकुंतला साहू ने जिला अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध की मांग रखी

  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, सभी मंत्रीगण, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सभी संसदीय सचिव, सांसद सहित प्रदेश के सभी विधायक गण शामिल हुए, जिसमें संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला ने अपनी बात रखी।

बैठक में सभी सभी ने बारी बारी से अपनी बात एवं सुझाव रखी।संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने भी जिले में कोविड पीड़ितों से संबंधित कोविड हॉस्पिटल की स्थिति तथा जिला जिला अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा के लिए प्रमुखता से बात रखी। वैक्सीनेशन प्रगति की भी जानकारी दी कही कही पर कुछ अफवाहें है जिसे दूर कर वैक्सीन लगाने लगाने प्रेरित कर रहे हैं।

कसडोल विधानसभा में कोरोना संक्रमण अतिसंवेदनशील 4 ग्राम, संवेदनशील 12 ग्राम एवं निन्म संवेदनशील 37 ग्राम है जिसमे लॉक डाउन का कढाई की गई है ।बलौदाबाजार के कृषि मंडी को महज 20 दिन में 500 बिस्तर हॉस्पिटल बनाये जाने पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सहित जिले के जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यो की जानकारी दी,साथ ही कसडोल में बन रहे कोविड अस्पताल जल्द ही शुरुआत हो जिससे कसडोल विकासखंड के कोरोना मरीजो को कसडोल में ही ऑक्सीजन एवं अन्य इलाज की सुविधा मिलेगी। आगे यह भी अभी इस कोरोना महामारी के समय किसानों को धान का राजीव गांधी किसान न्याय योजना की क़िस्त 21 तारिक से मिलेगी किसान काफी उत्साहित है किसान को अभी इस महामारी में पैसा मिलना अमृत समान है और किसानों को राहत देते हुवे जल कर माफ किये जिससे किसानों में सरकार की एक अलग छाप ही बन गयी। विधानसभा में अभी हवा एवं बारिश के सब्जी बाड़ी एवं अन्य फसल को नुकसान पहुँची है जिसके लिए मुवावजा प्रकरण जल्द ही बन जाये तो किसानों को राहत मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *