कुछ इस अंदाज में वोटर्स को जागरूक करने मैनपुर एसडीएम, एसडीओपी एवं अधिकारी कर्मचारी मोटर सायकल में रैली निकाली
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- हमर मैनपुर मे चौक में नागरिकों को दिलाई गई मतदाता जागरूकता की शपथ
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के अनुविभाग मुख्यालय मैनपुर नगर में आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे चिलमिलाती धुप में वोटर्स को जागरूक करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी मोटर सायकल रैली निकाली। यह मोटर सायकल रैली तहसील कार्यालय ग्राम गौरघाट से प्रारंभ हुआ जो मैनपुर मुख्य मार्ग, बस स्टैण्ड, वन विभाग, होते हुए पेट्रोल पम्प तक पहुंची और वंहा से वापस हमर मैनपुर चौक में पहुंचकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान के लिए एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने शपथ दिलाई। इस मौके पर एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के उद्देश्य से आज यह मोटर सायकल रैली निकाली गई है उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया स्वयं मतदान करें और अपने आसपास के लोग पड़ोसी परिजनों को मतदान के लिए अपील करने की बात कही ।
एसडीओपी पुलिस मैनपुर बाजीलाल सिंह ने कहा कि चुनाव देश का पर्व है और प्रत्येक मतदाता को अपने घरों से निकलकर मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए मतदान हमारा अधिकार ही नही अपितु कर्तव्य भी है सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है, इस दौरान मैनपुर तहसीलदार श्रीमती जाॅली जेम्स एंव जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलखों ने भी सभी लोगों से मतदान करने की अपील किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम तुलसीदास मरकाम, एसडीओपी पुलिस मैनपुर बाजीलाल सिंह, तहसीलदार जाॅली जेम्स, मुख्यकार्यपालन अधिकारी अंजली खलखों, वन विभाग के एसडीओ गोपाल कश्यप, थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा, कार्यक्रम अधिकारी हेमंत तिर्की, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, मैनपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम, कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी अमर सिंह ठाकुर, तौरेगा वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार, उदंती वन परिक्षेत्र अधिकारी डी.एन.सोनी, एडिशनल सीईओ डी.एस. नागवंशी, दिनेश शाडिल्य, कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव, प्रधानमंत्री आवास कार्यक्रम अधिकारी विकास द्विवेदी, करारोपण अधिकारी अमरनाथ मरकाम, खिलेन्द्र नागेश, बोध पटेल, संजय नंदलाल, बीईओ चन्द्रशेखर मिश्रा, बीआरसीसी शिवकुमार नागे, शशिकांत पटेल, वासुदेव मौर्य, योगेन्द्र यादव, नरेश ध्रुव, नीरज कुमार, अशोक ठाकुर, गुलशन यदु, नोहर नायक, भूषण डोंगरे, चन्द्रकिशोर नागेश, मुकेश ठाकुर, शेख इमामुद्दीन, कमलेश ध्रुव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।