आदिवासी क्षेत्र में कन्याए नवमी तिथी पर व्रत रखकर अच्छे वर की प्राप्ति की कामना की
रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में श्रवण शुक्ल पक्ष के नवमी तिथी को कन्याए अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखकर इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पुजा अर्चना किया और अपने घरो भोजली बोए गए साथ ही तालाब पहुचकर पुजा अर्चना कर एक दुसरे कन्याओं ने ग्रामीण रिती रिवाज अनुसार भोजली (सहेली) बनाया गया.
मैनपुर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया सावन माह में खासकर कन्याएॅ अच्छे वर की कामना को लेकर इस वत्र को रखते है और भगवान शिव व पार्वती की पुजा अर्चना करते है ।