आरएसपी में कोक क्रशर रोल रिपेयर व हाईड्रोलिक टेस्ट बेंच शॉप का उद्घाटन
1 min readराउरकेला। आरएसपी के ओर बेडिंग एवं ब्लें डिंग प्लाांट विभाग में 30 जुलाई, 2019 को आयोजित एक समारोह में राउरकेला स्टींल प्लां्ट (आर।एस।पी।) के सी।ई।ओ।, श्री दीपक चट्टराज ने ओर बेडिंग एवं ब्लेंंडिंग प्लांउट (ओ।बी।बी।पी।) के चरण-3 कायर्शाला में कोक क्रशर रोल रिपेयर एवं हाईड्रोलिक टेस्ट बेंच शॉप का उदघाटन किया। कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशसान) श्री राज बीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (वर्क्सक) श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी।के।महापात्र, महा प्रबंधक प्रभारी (परियोजना) श्री अतनु भौमिक, मई महा प्रबंधक, अन्यं वरिष्ठश अधिकारी एवं बड़ी संख्यो में कमर्चारी उपस्थित थे। सीईओ ने कायर्शाला में नई रोल ग्राइंडिंग मशीन और एक हाइड्रोलिक टेस्ट बेंच का गठन किया।
उन्होंने अन्य गण्यमान्यों के साथ कायर्शाला में भाग लिया और कायर्शाला की अन्य सुविधाओं में गहरी दिलचस्पी ली। महा प्रबंधक, ओबीबीपी, श्री औरोबिन्दॉ मिश्र ने कायर्शाला में उपलब्ध नए सुविधाओं के बारे जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि वर्कशॉप मूल उद्देश्य कोक क्रशर रोल्स की मरम्मत और हाइड्रोलिक उपकरणों की मरम्मत और परीक्षण है।गैरतलब है कि ए।जेड्। एस।पी।ए।, इटली के बनाये गए न्यू रोल ग्राइंडिंग मशीन, विभाग के रोल्स ग्राइंडिंग समय को 4 शिफ्ट से घटाकर 1 शिफ्ट में करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, इस मशीन में रोल्स को 0।002 से 0।003 एम।एम। की सटीकता के साथ ग्राइंडिंग करने की भी विशेषता है। यह बेस मिक्स की गुणवत्ताट के लिए आवश्य क रोल की संख्यार की उपलब्धि भी सुनिश्चित करेगा। इसमें 600 ब्रिनेल हाडर्नेस नंबर (बी।एच।एन।) के कोक क्रशर रोल्सं की मशीनिंग की भी क्षमता है। इसी प्रकार हाइड्रोलिक टेस्टा बेंच 400 बार तक सभी प्रकार के वाल्वक, सिलेंडर, हाइड्रोमोटर आदि का परीक्षण करने में सक्षम है,इन नई सुविधाओं से ओबीबीपी विभाग को अच्छी गुणवत्ता के बेस मिक्स के उत्पादन के लिए आवश्यक संख्या सही तैयार रोल्स सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।