Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लायंस क्लब वेदव्यास कोहिनूर के प्रथम पब्लिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन

Inauguration of first public project of Kohinoor

विद्यार्थियों को स्वच्छ जल के लिए रघुनाथ पाली स्कूल में लगाया वाटर प्यूरीफायर
राउरकेला। सेवा के संकल्प के साथ गठित सेवाभावी महिलाओं का लायंस क्लब आॅफ वेदव्यास कोहिनूर ने गुरुवार को पहला पब्लिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। स्कूली बच्चों को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल के लिए रघुनाथ पाली यूपी स्कूल में वाटर प्यूरीफायर लगाया, जिसका उद्घाटन लायन वीडीजी राकेश सिंह ने किया और लायंस क्लब कोहिनूर की सेवाभावी महिलाओं को इसके लिए साधुवाद देते हुए उनका हौसला अफजाई की।

Inauguration of first public project of Kohinoor

लायंस क्लब आॅफ वेदव्यास कोहिनूर, अपने रीजन चैयरपर्सन एवं क्लब के गाइडिंग लायन उषा अग्रवाल  के मार्ग दर्शन से अपना प्रथम स्वच्छ पानी  का परमानेंट प्रोजेक्ट राकेश कुमार सिंह वीडीजी के हाथों से रघुनाथ पल्ली(पी) यु।पी स्कूल मै उद्धघाटन किया। प्यूरीफायर की दानदाता लायन उषा अग्रवाल है। वहां साथ ही साथ बच्चों के बीच पीने के लिए पानी के  ग्लास  बाटे गएय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा  लायन वैशाली  खेरया, सचिव श्वेता अग्रवाल उपाध्यक्ष  सारिका मोदी, अंजू केडिया, स्वेता बरेलिया,  निवेदिता पारीक, लायन सोनालिका  ने अहम भूमिका निभाई। अंत में उपाध्यक्ष सारिका मोदी ने सभी को धन्यवाद दिया विशेष रूप से लायन उषा अग्रवाल को दिया गया, जिनकी प्रेरणा व मदद से यह प्रोजेक्ट लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *