Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विशाल कलशयात्रा और भगवान श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना के साथ मानस सम्मेलन का शुभारंभ

  • ग्राम हरदीभाठा में मानस तीन दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत हरदीभाठा में आज भगवान श्रीराम माता सीता की प्रतिमा का स्थापना कर पुजा अर्चना पंडित योगेश शर्मा द्वारा विधिवत करवाया गया। पश्चात विशाल शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा ग्राम हरदीभाठा से प्रारंभ होकर मैनपुर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए ग्राम हरदीभाठा वापस पहुची शोभायात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयकारों से पुरा नगर व क्षेत्र गुंज उठा।

भगवा ध्वज लहराया गया और आज से मानस सम्मेलन का शुभारंभ किया जायेगा जो तीन दिनाें तक चलेगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष धनसाय सोनवानी संरक्षक ग्राम के वरिष्ठ लालाराम पटेल, दीनदयाल पटेल, झगरूराम साहू, महेन्द्र पटेल, रामसाय निमर्लकर, राजकुमार सोनवानी, खुशीराम साहू, पंचम पटेल, जीवन पटेल, खगेश्वर साहू, रामजी साहू, लालाराम साहू, उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, रमेश ठाकुर, महेश कश्यप, सचिव गजेन्द्र यादव, सह सचिव नरेन्द्र साहू, कोषाध्यक्ष यातिराम पटेल, माईक संचालन डोमार पटेल, महेन्द्र पटेल, शेखर पटेल, जशवंत साहू, कांउन्टर प्रभारी शालिक राम पटेल, चैतन पटेल, दिनेश जगत, जशवंत साहू, पिताम्बर साहू,

ईश्वर पटेल, रोशन पटेल, संवितानंद साहू, शेखर पटेल, महेन्द्र पटेल, अखिलेश पटेल, नंदु साहू, श्यामा विश्वकर्मा, राजकुमार यादव, लालाराम साहू, चन्द्रभान पटेल, रमेंश ठाकुर, महेश कश्यप, केशव पटेल, गोविंद, घनश्याम पांण्डेय, सोनसाय , गोपाल निर्मलकर, रामसुख पटेल, सुन्दर निमर्लकर , संदीप निमर्लकर, सहित पुरे ग्रामवासी सैकडों की संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *