Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वंतूल गांव में ” मेरा गांव में तहसील ” कार्यक्रम का शुभारंभ

Inauguration of "Mera Village Me Tehsil" program in Vantool Village

तालचेर उप जिलाधीश परेश चंद्र नायक ने किए शुभारंभ
अंगुल। जिले के तालचेर ब्लाक अंतर्गत वंतूल गांव स्थित ग्राम पंचायत दफ्तर में आज ओडिशा सरकार के ” मेरा गांव में तहसील ” कार्यक्रम का शुभारंभ हुई है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर तालचेर उप जिलाधीश श्री परेश चंद्र नायक ने अपना योगदान देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किए हैं ।

Inauguration of "Mera Village Me Tehsil" program in Vantool Village angul 1

गौरतलब है कि गांव के निवासियों को तहसील दफ्तर द्वारा विभिन्न सेवा प्रधान करने के लिए एक मुहिम शुरू किया गया है । तहसील दफ्तर द्वारा हो रहे कामकाज का सेवा ग्रामीण अपना गांव में प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम में तालचेर तहसीलदार सच्चिदानंद नायक , तालचर ब्लॉक के वीडियो नेत्रानंद मलिक , सरपंच अवनी कांत देहूरी के साथ तालचेर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सौरभ प्रधान के साथ तहसील कर्मचारी मौजूद रहते हुए लोगों को सेवा प्रदान किए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *