ड्रिम टीम फाउंडेंश्न सहायता से नगर निगम का पूर्णाजंलि योजना का शुभांंरभ
भोज मेंं बचे भोजन को भूखों के बीच वितरण का संकल्प,एडीएम ने सराहा
राउरकेला। महानगर निगम की ओर से स्वच्छसेवी संस्था ड्रिम टीम फाउंडेंश्न सहायता से पूर्णाजंलि योजना का शुभांंरभ किया गया।इस योजना के माध्यम से विभिन्न भोज तथा होटलों के बचा हुआ खाना संग्रह कर खाद्यभाव के लोगों के पास पहुचाने क ा लक्ष्य रखा गया।शहर के कई होटलों तथा रेस्टोरेंट के खाद्य प्रस्तुतकारी तथा पुर्तिकारी संस्थानें भी इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने के लिए तैयार हुए है।
इस योजना के लिए निर्धिष्ट मोबाइल नंबर 9861508994 में संर्पक कर योजना के स्वेच्छसेवियों को बचा हुआ खाना दान करने वाले इच्छूक व्यक्ति या संस्थानों के पास पहुचकर खाद्य संग्रह करेंगे तथा तुरंत खाद्याभाव के लोगों को बांटने की बात महानगर निगम की ओर से कही गई है।इस योजना फूड सेफ्टी एंड स्टैंडकर्सरिकवरी एंट रेगुलेशन आॅफ डिस्ट्रीब्युशन आॅफ सरप्लेस फूड रेगुलेश्नस 2019 के अनुसार संचालन होगी।यह योजना के जरिए खाद्य दान करने के लिए इच्छूक व्यक्ति या संस्थायों को योजना के स्वेच्छासेवियों के पास उपलब्ध एक स्वतंत्र फ र्म में अपने खाद्य का पूरा विवरण उल्लेख कर इसमे हस्ताक्षर करना है।उसी तरह खाद्य किस तरह का तथा गुणवत्ता के अनुसार योजना के स्वेच्छासेवियां संग्रहित खाद्य को तुरंत बंटन कर सकेंगे।गौरतलब है कि स्वेच्छसेवी संस्था ड्रिम टीम फाउंडेंश्न की ओर से इस तरह का महत्वपूर्ण कार्य में सहायता करने के लिए महानगर निगम के अधिकारी को पहले से ही अनुरोध किया गया था।उनके अनुरोध को स्वीकर करते हुए उन्हें महानगर निगम के अधिकारी ने इस योजना के लिए सहायता के लिए सहमती के साथ ड्रिम टीम फाउंडेंशन को खाद्य संग्रह के लिये बर्तन,निर्धिष्ट समये के लिए गाड़ी व प्रचार सामग्री जैसे लिफलेट तथा पोस्टर आदि प्रदान किया गया।उसी तरह योजना को सुचारू रूप से चलाने लिए महानगर निगम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई।महानगर निगम के अधिकारी समेत कर्मचारी,ड्रिम टीम फाउंडेंश्न के कार्यकर्ता व शहर के विभिन्न होटल तथा रेस्टोरेंट के कार्यकर्ता प्रमुख्य उपस्थित थे।