नवजीवन विद्यापीठ का नवीकृत मकान का उद्घाटन
1 min readबलांगीर। बलांगीर नवजीवन विद्यापीठ परिसर में विद्यालय के प्रधान शिक्षक की अध्यक्षता में नवीकृत मकान का उद्घाटन किया गया। सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बलांगीर विधायक नरसिंह मिश्र ने फलक का विमोचन कर नवीकृत मकान का उद्घाटन किया एवं विद्यालय के आचार्य परित्राचार्य डॉ. पिनुएल दीप ने प्रार्थना किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के करीब 200 छात्र-छात्राएं, परिचालना कमेटी के सदस्यगण, पिता-माता एवं अभीभावकगण तथा विद्यालय के शुभचिंतक उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री मिश्र ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं कहा कि दरिद्रता को दूर करने के लिए शिक्षा एक माध्यम है।
उन्होंने उन लोगों को श्रृंंखलित जीवन जीने, आदर्श विद्यार्थी बनने का सलाह दिया। इस सभा में बलागीर ब्लॉक अध्यक्ष गोलाप बाग, बलागीर ब्लॉक उपाध्यक्ष जशोवंती बघार, बलांगीर समबह विकास अधिकारी रादम भोई, बलांगीर सदर समूह शिक्षा अधिकारी रिचपाल सागर आदि सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। सभा के आरंभ में विद्यालय के गायिका दल ने स्वागत संगीत पेश किया। प्रधान शिक्षक अतिथियों को परिचय प्रदान किया। साथ ही सभी का स्वागत किया। अंत में विद्यालय के परिचालना कमेटी के सचिव अध्यापक दाउद सागर ने धन्यवाद ज्ञापन किया।