छत्तीसगढ़ में संकुल केंद्रों में हुआ इजाफा, आदेश किया जारी, देखे आदेश की कॉपी
- प्रकाश झा बिलासपुर
प्रदेश में अब कुल 5540 संकुल केंद्र होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर प्रदेश में संचालित 2703 संकुल को बढ़ाते हुए 2837 नए संकुलों का पुनर्गठन किया है। पुनर्गठन के पश्चात अब प्रदेश में कुल 5540 संकुल हो जाएंगे। शाला मॉनिटरिंग प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है।
जारी आदेश में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि संकुल व्यवस्था के लिए अलग से कोई कार्यालय अथवा भवन नहीं होगा इस व्यवस्था में लगे हुए शिक्षक शिक्षकीय कार्य के अतिरिक्त इस दायित्व का निर्वहन करेंगे जबकि पूर्व में संकुल केंद्र भवन बनाए गए थे जिसे कार्यालय के रूप में उपयोग किया जाता है।