Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंदागांव सरपंच राजमन नेताम का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

  • निधन समाचार, सरपंच संघ मैनपुर द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंदागांव के सरपंच राजमन नेताम उम्र लगभग 60 वर्ष का आज 15 नवम्बर मंगलवार को सुबह आकस्मिक निधन हो गया। ज्ञात हो कि राजमन नेताम इंदागांव ग्राम पंचायत के बीहड पहाडी के उपर बसे ग्राम अमली निवासी और विशेष पिछडी कमार जनजाति के थे साथ ही दो बार वह ग्राम पंचायत में पंच रह चुके थे और पहली बार अमली ग्राम के निवासी राजमन नेताम इदागांव के सरपंच चुने गये थे। कमार जनजाति के विकास और कल्याण के लिए उनके द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार दीपावली त्यौहार के आसपास राजमन नेताम के पेट और सीने में दर्द प्रारंभ हुआ जिसका ईलाज उनके द्वारा ओडिसा धरमगढ के अस्पताल में करवाया जा रहा था और पिछले एक सप्ताह से पेट दर्द से काफी परेशान था आज सुबह इंदागांव सरपंच राजमन नेताम का पेट की बीमारी के चलते निधन हो गया और उनके अंतिम यात्रा में शामिल होने क्षेत्र से बडी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा ग्राम इदागांव पंचायत के ग्रामीण उनके पैतृक ग्राम ओडिसा टीपाखोला पहुंचे हुये थे ।

सरपंच राजमन नेताम के निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई और सरपंच संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच पानो बाई सोरी, धनमती ओटी, मिथुला नेताम, कैलाश नेताम, बेलमती मांझी, सहदेव साण्डे, दुलेश्वरी नागेश, हरचन्द्र ध्रुव, खेलन दीवान, दुलिया बाई, जिलेन्द्र कुमार नेगी सेवन पुजारी, तुकाराम पाथर, केशवराम सोरी, शांतिलता नेताम, पुनितराम मरकाम, प्रेमशिला नागेश, गोमती मांझी, रूपादी मांझी सुविधा नागेश, रामस्वरूप मरकाम, घनश्याम नागेश, टुनुराम कोमर्रा एंव जनपद सदस्य दीपक मंडावी, मनोज साहू, रूपेन्द्र सोम, युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप, रूपेश मसीह, रूपसिंह बस्तिया, विनीत बाघमार सहित क्षेत्र के लोगो ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रध्दाजंली अर्पित की है ।

एक नज़र इधर भी देखे...