Recent Posts

January 28, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिला अस्पताल की लचर व्यवस्था के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

1 min read
Indefinite sit-in protest against poor system

हसन खान /रामकृष्ण ध्रुव

नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदों सहित नगरवासी कल से कर रहे है धरना प्रदर्शन
गरियाबंद
। जिला अस्पताल गरियाबंद अव्यवस्था से परेशान होकर और जिला अस्पताल में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सुनटेके एंव पार्षदगणों के साथ नगरवासी धरना प्रदर्शन कर रहे है । आज इस मांग को लेकर गरियाबंद जिला मुख्यालय बंद सफल रहा गरियाबंद के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ होगा । जब एंबुलेंस और डॉक्टर की मांग को लेकर जिला मुख्यालय बंद करना पड़ा हो गरियाबंद जिला मुख्यालय आज जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था चलते बंद किया गया है । पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सुनटेके के एवं पार्षदगणों के साथ नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह धरना प्रदर्शन नगर के मुख्य तिरंगा चैक के पास जारी है, वहीं दूसरी ओर नगर पूरी तरह से शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से स्वमेव बंद है । बंद की सफलता की स्थिति यह है कि होटल ,पान दुकान के साथ ही छोटे-छोटे दुकान भी पूरी तरह से बंद रख इस आंदोलन में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं । गरियाबंद में बदहाल स्वास्थ सुविधाओं से परेशान नगर के लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन एवं उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके एवं पाषदोँ के नेतृत्व में आंदोलन प्रारंभ कर दिया है ।

कल रातभर जिला अस्पताल में धरना के बाद आज जिला मुख्यालय गरियाबंद का नगर बंद कर दिया गया है । बस स्टैंड में पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षदों समेत नगर के कई गणमान्य नागरिक धरने पर बैठे हुए हैं । बीती रात भी नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने धरना पंडाल में गुजारी इनका कहना है कि कल जब तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में 35 लोग घायल होकर पहुंचे तो 35 घायलों के इलाज के लिए केवल एक डॉक्टर हरीश चैहान ही उपलब्ध रहे जबकि कहने को तो गरियाबंद जिला अस्पताल में दर्जनों डॉक्टर हैं, किंतु जरूरत के समय हमेशा यही स्थिति निर्मित होती रही है जिसके चलते नगरवासी ऐसी दुर्घटनाओं के समय आक्रोशित भी होते रहे हैं आज यह आक्रोश कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सुनटेके एवं पार्षदों से चर्चा करने पर उनका कहना है कि यह स्थिति अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी लगातार अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर वे प्रारंभ से ही शासन प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं, किंतु यहां अस्पताल की लापरवाही ,गंदगी व अन्य समस्याओं को लेकर अब गरियाबंद के नागरिक परेशान हो चुके हैं और ऐसी स्थिति में मजबूरी में आज गरियाबंद बंद का आह्वान किया गया है, अगर यही स्थिति रही तो आगे भी आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन व कदम उठाया जा सकता है । शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द जिला अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करें अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की मांग पर अड़े पालिका अध्यक्ष समेत सभी पार्षद और नगर के सैकडो गणमान्य नागरिक आज दिन भर धरना पंडाल में मौजूद है । कल शाम से जारी इनके धरने में अभी तक प्रशासन से कोई समस्याएं जानने नहीं पहुंचा था किंतु अब से कुछ ही देर पहले तहसीलदार केवल जानकारी लेने पहुंचे थे । उन्होंने केवल उच्च अधिकारियों को जानकारी देने की बात कही जो भी हो शासन प्रशासन को चाहिए कि जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण हेतु पहल करें अन्यथा यह आंदोलन और उग्र हो सकता है। धरना प्रदर्शन में शामिल नगर के नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन उपाध्यक्ष सोनटेके के साथ ही सभी पार्षद व नागरिकों ने प्रमुख रूप से निम्न मांगे रखी है। जिला चिकित्सालय जल्द ही प्रारंभ कर उसमें उनके अनुरूप सुविधा प्रदान की जावे। 100 बिस्तरों वाला सर्व सुविधा युक्त अस्पताल यहां जल्द ही प्रारंभ हो, ट्रामा सेन्टर की सुविधा यहां दी जाये, केजूयेल्टी रूम की सुविधा यहां चिकित्सालय में उपलब्ध करायी जावें, महिला चिकित्सक की सुविधा प्रदान की जावें, पोस्टमार्डम हेतु पूर्णकालिक स्वीपर यहां उपलब्ध हो , महिला वार्ड की सुविधा अस्पताल में प्रारंभ हो , न्यूनतम चार 108 एम्बुलेंस वाहन की उपलब्धता जिला मुख्यालय में हो,. रेडकास सोसायटी की स्थापना की जावें , वेन्टीलेटर, आई.सी.यू. रूम की सुविधा की जावे, डिलीवरी हेतु सीजर ऑपरेशन की सुविधा हो , सर्वसुविधा युक्त पैथोलॉजी लैब की सुविधा की जावे, लेजर एवं दुरबीन ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध हो । सोनोग्राफी की सुविधा अस्पताल में हो, 20 स्टॉफ नर्स एवं 25 सफाई कर्मचारी यहां पदस्थ किये जाये , चिकित्सालय में पुलिस चैकी स्थापित कि जावें, पूर्णकालिक फिजियो थैरिपिस्ट एवं फिजियो थैरेपी की सुविधा यहां प्रदान की जावें , 24 घण्टे जेनटिक मेडिकल खुली रहे । धरना प्रदर्शन में शामिल नगर के नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन उपाध्यक्ष सोनटेके के साथ ही सभी पार्षद व नागरिकों ने प्रमुख रूप से निम्न मांगे रखी है । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सुनटेके के साथ सभी पार्षद वरिष्ठ नागरिक गरियाबंद जिला नगर वासी सैकडो की संख्या में धरना में शामिल है और धरना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *