Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरस्वती विद्या मंदिर में स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक व धूमधाम से मना

Independence Day celebrated ceremoniously and with great pomp

राउरकेला। बिसरा डाहार रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदि में 73वां स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया।स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में हरियाणा नागरिक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल वरसुआं वाले ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर राष्ट्रीय ध्वज उत्तोलन किया। अन्य अतिथिओं में हरियाणा नागरिक संघ के ट्रस्टी बिहारी लाल रतेरिया, हरियाणा नागरिक संघ के  उपाध्यक्ष सुरेश कुमार बसंल व ओमप्रकाश बापोड़िया, सचिव राजेश अग्रवाल, सह सचिव चंद्रेश गुप्ता, श्रीराम बसंल,कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य संजय मित्तल,आशा बेरलिया, हेमलता पसारी, संदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,किरण बसंल,राधेश्याम बेरलिया, रोहतास गर्ग, सरीता अग्रवाल, राजीव कुमार जिंदल, अजय गोयल, शंभु प्रसाद सिंघल, अशोक अग्रवाल।सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालक के प्रभारी प्रधानचार्या सुश्री मनिषा भादुरी ने की।

Independence Day celebrated ceremoniously and with great pomp

मुख्य अतिथि ने अपने अधिभाषण में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  को अखंण्ड भारत के निर्माण में कशमीर से धारा 370 व 35(क) हटाकर अखंण्ड भारत के निर्माण का महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए धन्यवाद दिए। विद्यालय का स्वर्ण जंयती हर्ष उल्लास से मनाने की बात बताई। इस अवसर पर इंग्लिश व हिंदी में विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में अंत में बच्चों द्वारा संस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रेणु तिवारी व सुस्मिता ब्रह्मा ने की। उन्होंने ही सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *