जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
1 min readकेसिंगा। तिहत्तरवां स्वतंत्रता दिवस यहां पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगरपालिका क्षेत्र के तमाम विद्यालय, महाविद्यालय, सामाजिक संगठन, व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यालयों पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया एवं जगह-जगह खूब मिठाइयां बांटी गयी। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा तमाम शैक्षिक संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों के बीच खेलकूद एवं सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस बार के आयोजन में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 तथा 35-ए का उच्छेद होने पर उत्साह स्पष्ट तौर पर प्रतिबिम्बित हो रहा था।
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर यंग ब्लड पब्लिक स्कूल में आयोजित समारोह में बोलते हुए अध्यक्ष रामकुमार जैन ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी उसका पूरा लाभ हम नहीं उठा पाये हैं, इसलिये हमें नीतियों के ठीक से क्रियान्वयन करने की आवश्यकता है। स्थानीय उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित सार्वजनिक समारोह में कालाहांडी के उप-जिलाधीश मिर्धा टोप्पो ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने के लिये हम सभी को मिल-जुल कर काम करने की आवश्यकता है। अग्रवाल सभा केसिंगा, सिटीजन फोरम, लायन्स क्लब, सचेतन नागरिक मंच, वृन्दावन सांस्कृतिक अनुष्ठान आदि अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा भी झंडोत्तोलन करते हुये राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रखना सर्वोपरि कहा गया। इस बार का स्वतंत्रता दिवस समारोह पहले कभी के मुक़ाबले अधिक आकर्षक एवं व्यवस्थित नजर आया। यद्यपि, यहां कानून-व्यस्था को लेकर कोई समस्या नहीं थी, फिर भी पुलिस की ओर से मण्डल पुलिस अधिकारी गुप्तेश्वर भोई तथा पुलिस प्रभारी अशोक कुमार महापात्र अपनी टीम के साथ मुस्तैद रहे। स्वाधीनता दिवस केसिंगा के अलावा प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों में हर्षोल्लास सहित मनाये जाने का समाचार है।