Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वतंत्रता दिवस समारोह, आयोजित हुई समन्वय बैठक

Independence day celebrations, coordination meeting held

कांटाबांजी। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर विज्ञापित अंचल परिषद के कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्य निर्वाही अधिकारी श्रीमती विष्णुप्रिया मिश्र की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के प्रधान शिक्षक, पुलिस विभाग के अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और  पत्रकार उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समारोह का संचालन केवी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल सत्यव्रत मिश्रा करेंगे ।

Independence day celebrations, coordination meeting held

सभी प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए प्रभार सत्यव्रत मिश्रा सम्भालेंगे। कार्य निर्वाही अधिकारी विष्णुप्रिया मिश्र ने कार्यक्रम को पिछले वर्षो की अपेक्षा और बेहतर करने का संकल्प लिया।बैठक में अशोक कुमार पटनायक एमई,नोडल अधिकारी चन्द्रशेखर भोई,देवेन्द्र पंडा,वीवी रमन्ना मूर्ती,अंजलि माझी,  अली गुरुजी, विभुदत्त साहू,रोहित अग्रवाल अप्पू,दिनेश महानन्द,पत्रकार मनोज शर्मा,पुष्पकेतु बेहेरा,जीवनानन्द महांति मोहन सोनी,कृतिकर बाग,गुरुदयाल हँस, फायर आॅफिसर असित कुमार,बिरकिशोर भोई,श्यामसुंदर महापात्रा,बृंदाबन नाग और अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *