डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे गुरुओं से भारत को विश्व दरबार में मिली पहचान – चटराज
1 min readआरएसपी प्रबंधन ने सिविक सेंटर में धूमधाम व श्रद्धापूर्वक मनाया गुरु दिवस
राउरकेला। सेल, राउरकेला स्टी ल प्लांसट (आरएसपी) के नगर सेवा-शिक्षा विभाग द्वारा 5 सितंबर को सिविक सेंटर में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में आरएसपी के सीईओ श्री दीपक चट्टराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, आज भारत अगर एक महा शक्तिशाली राष्ट्र की नाई उभर रहा है, तो इसका श्रेय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे गुरुओं को जाता है, जिन्होंने गगन चूमने के लिए पीढ़ी दर पीढ़ी विद्यार्थियों को प्रेरित किया है। श्री दीपक चट्टराज समारोह के मुख्यि थे जबकि बिजु पटनायक तकनीकी विश्वोविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) चित्त रंजन त्रिपाठी कार्यक्रम के मुख्यट वक्ताम थे।
इस अवसर पर आरएसपी के कायर्पालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री राज वीर सिंह, कायर्पालक निदेशक (वर्क्स) श्री गौतम बनर्जी, कायर्पालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री डी.के महापात्र, महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजनाएँ) श्री अतानु भौमिक, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) श्री पी निगम और महा प्रबंधक (नगर प्रशासन एवं सीएसआर) श्री एके नायक, प्लां्ट के अनेक वरिष्ठल अधिकारी, शहर के विभिन्नक स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थी भी समारोह में उपस्थित थे।मुख्य अतिथि ने अन्य गणमान्यों के साथ पारंपरिक दीप प्रज्विलन सहित भारत के द्वितीय राष्ट्रअपति तथा एक आदर्श शिक्षक, शिक्षाविद् एवं विद्वान भारत रत्नत डॉ. सर्वपल्ली् राधाकृष्णअन की जयंती के उपलक्ष्यट में उनके प्रतिमा पर पुष्पषमाल्यद अर्पित करते हुए समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने वक्तव्यं में श्री चट्टराज ने अपने व्यक्तिगत अनुभव से बताया कि कैसे ऊंचे सोच रखने वाले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान व्यक्ति अपने आकर्षक व्यक्तित्वों से जनता के विचारों और कार्यों को प्रभावित करते हैं। महान दार्शनिकों में से एक, डॉ. राधाकृष्णन ने हमारे राष्ट्र की शासन प्रणालियों में जबरदस्त योगदान दिया है। उन्होंने कहा आज की डिजीटल दुनिया में शिक्षकों द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा प्रदान करने के लिए आधुनिक शिक्षण सहायता को अपनाने की सलाह दी और छात्रों को मोबाइल फोन या इसी तरह के गैजेट्स के प्रलोभनों से बचाने के लिए आह्वान किया। सीईओ ने आरएसपी द्वारा राउरकेला के साथ-साथ परिधि क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया। प्रोफेसर (डॉ.) त्रिपाठी ने अपने संबोधन में छात्रों के दिमागी सोच को ढालने में एक शिक्षक की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने न केवल अध्ययन में बल्कि सह पाठयक्रम और पाठ्येतर गतिविधियों में भी प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें निखारने में मदद करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। इस्पा्त इंग्लिश मीडियम स्कूाल, सेक्टचर-20 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तु त एक गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। आईई एमएस, सेक्टरर-20 के कक्षा 10 की छात्रा, आकांक्षा मिश्र ने जनसमूह का स्वा गत किया जबकि इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टचर-19 के कक्षा 12 की छात्रा हाजिर बानो सिद्दिकी ने औपचारिक धन्यशवाद ज्ञापित किया। आईई एमएस, सेक्टर-20 के कक्षा 12 की छात्रा सिमरण पटनायक ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूफल, सेक्टर-20 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत एक आकर्षक नृत्यन प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।