Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विश्वकर्मा भवन में भारतीय मजदूर संघ क ा प्रतिष्ठा दिवस समारोहपूर्वक मना

Indian Mazdoor Sangh at Vishwakarma Bhawan

हर के खातिर श्रमिकों से एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान, स्वच्छता अभियान
राउरकेला। राउरके ला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ, संवद्ध भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस क ा सेक्टर-चार स्थित कार्यालय में विश्वकर्मा भवन में 65 वां प्रतिष्ठा दिवस महासमारोह मनाया गया। इस अवसर परर सुबह छाह बजे कार्यालय परिसर में संघ का झंडा पहराया गया व बंदेमातरम का गान किया गया। इसके बाद सभी सदस्यों नें सेक्टर-दो बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता अभियान शुरू किया।

Indian Mazdoor Sangh at Vishwakarma Bhawan

युनियन के करीब सैकड़ो कार्याकर्ता इस सफाई अभियान में सक्रिय भाग लिया। साथ ही पुरे बस स्टैंड अंचलों को कचरा मुक्त किया, उसके बाद स्थानीय इस्पात जनरल अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें युनियक के सदस्यों ने अपने स्वेच्छाकृत रक्तदान कर समाज कोे एक संदेश दिया, जिसमे कुल 35 युनिट रक्त संग्रह किया गया। शाम सात बजे कार्यालय परिसर में एक आम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय मजजदूर संघ के अखिल भारतीय कार्याकारिणी सदस्य कृष्णचंद्र मिश्र शामिल होकर वर्तामान समाज के टेÑड युनियन कार्यकर्तायों का भूमिका, समाज व्यवस्था संपर्क में विस्तृत चर्चा करने के साथ सदस्यों का मार्गदर्शन किया। अंत में महासचिव हिमांशु बल ने सभी का धन्यवाद अर्पण किया। इस मौके पर जुटेश्रमिकों से हक के खातिर एकजुट हो कर संघर्ष का आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *