Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सेल गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस के साथ समझौता करने वाला देश का पहला पीएसयू

1 min read
India's first PSU to compromise cell governing e-marketplace

राउरेकला।  स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (रअकछ) देश का पहला ऐसा सार्वजनिक उपक्रम बन गया है, जिसने वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस के साथ समझौता किया है। सेल ने 18 जुलाई, 2019 को भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग की गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस  के इस समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह पहल गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर वस्तुओं और सेवाओं की खरीददारी को और अधिक बढ़ावा देगा और इससे इस माध्यम का और अधिक विस्तार होगा।

India's first PSU to compromise cell governing e-marketplace

सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस को डिजिटल इण्डिया और सार्वजनिक खरीददारी में पारदशिर्ता का बड़ा माध्यम बताते हुए कहा कि सेल हमेशा से सरकार के डिजिटल, पारदर्शी और कैशलेश इकोनॉमी की हर पहल को लागू करने में अग्रणी रहा है। सेल का गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस के साथ यह समझौता इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सेल का अधिक से अधिक प्रयास होगा कि वह जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की खरीददारी गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल के जरिये ही करे,गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीददारी पोर्टल है, जो अपने अधिकृत कार्यालयों के जरिये केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, आॅटोनामस और लोकल बॉडीज द्वारा सामान्य वस्तुओं और सेवाओं की सीधी खरीददारी के लिए आॅनलाइन मार्केटप्लेस की सुविधा प्रदान करता है। इसका प्रबंधन गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस – स्पेशल पर्पस व्हीकल द्वारा किया जाता है, जो एक गैर-लाभकारी रजिस्टर्ड कंपनी है। सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने भारत सरकार के इस्पात सचिव श्री बिनय कुमार और वाणिज्य सचिव डॉ। अनूप वधावन की उपस्थिति में गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस के एडिशनल सीईओ श्री एस सुरेश कुमार के साथ समझौता ज्ञापन के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय,  वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस तथा रअकछ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस समझौते के अनुसार सेल की गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस  के साथ पूरी खरीददारी को गवनर्मेंट ई-मार्केटप्लेस – स्पेशल पर्पस व्हीकल प्रबंधित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *