हाथियों के हमले में एक महिला सहित मासूम की मौत 4 घायल
- महफूज आलम
बलरामपुर । जिले के सेवारी गांव के सरनापारा में 14 हाथियों के दल ने एक दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है , आपको बता दे कि बीती रात 14 हाथियों का दल जब इस गांव के एक घर के सामने से गुजर रहा था जिसमे 4 लोग सो रहे थे हाथियों के दल के द्वारा जब घर के हाते को गिराया गया तब घर मे सो रहे लोग नींद से जागे और डरकर घर से बाहर चले आए और भागते हुए हाथियों के झुंड के बीच जा फसे जहां हाथियों ने उनपर हमला कर दिया ।
हमले में 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें रातो रात मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर रेफेर कर दिया गया था।वही वन अमला पूरी रात हो रही बारिश के बीच भी लापता 4 साल के बच्चे को ढूंढता रहा मगर बच्चे का कोई पता नही चला ,सुबह होते ही घर के समीप एक खेत मे बच्चे की बुरी तरह कुचली हुई लाश मिली जिससे इलाके में सनसनी फैल गई आपको बता दें कि इन इलाकों में पिछले 8 दिनों से हाथियों का आतंक जारी है।