बीएसएल खादान का अधिकारियों के साथ विधायक शंकर उराम का निरीक्षण
बीएफ की जगह एसएमएस क्वालिटी के उत्पाद पर जोर
बीरमित्रपुर। बीरमित्रपुर का लाइफ लाइन बीएसएल कंपनी को चालू रखने को लेकर केंद्रीय इस्पात व पेट्रोलियम-प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दिलचस्पी लेने तथा विभागीय अधिकारियों सह सांसद जुएल उराम व विधायक शंकर उराम की उपस्थिति में उच्च स्तरीय बैठक के बाद अंचल के लोगों के साथ बीएसएल कर्मियों में उम्मीद जगी है और विधायक शंकर उराम खासे उत्साहित हैं। इसके लिए आवश्यक पहल व मेहनत उन्होंने शुरू कर दी है। इसी क्रम में विधायक इंजीनियर शंकर उराम ने बीएसएल अधिकारियों के साथ खादान का दौरा कर विभिन्न पहलुओें का बारीकि से निरीक्षण किया और खादान का चालू रखने में अपनी ओर से हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया।

उन्होंने बताया है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पहल पर यहां के उत्पाद को आरएसपी लेने को तैयार है और इसके लिए खादान के भीतर रेक लगा हुआ है, अभी बीएफ ग्रेड का चूना पत्थर का उत्पाद हो रहा है, उनकी कोशिश है कि एसएमएस ग्रेड का माल का उत्पादन करना है। ऐसा होने से बीएसएल को भारी लाभ होगा और समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा, उल्लेखनीय है 22 जुलाई को मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विधायक को आश्वासन दिया है कि बीएसएल के कंपनी को हर हालत में चलाया जाएगा, इस आश्वासन के बाद यंहा एक खुशी का माहौल बना है। 24 जुलाई बीरमित्रपुर पहुंचने पर विधायक शंकर ओराम को धन्यवाद देने के लिए स्थानीय बीआरआई क्लब सभागार में एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। इसमें विधायक को यंहा कार्यरत तीन श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। शंकर ओराम ने कहा बीएसएल कंपनी पर इस समय 180 करोड़ रुपये का कर्ज है, परन्तु मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसके सुधार के लिये पूरी रूचि ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि मैं बीएसएल को लाभदायक कंपनी बनाऊंगा और इसके लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बीरमित्रपुर से बालूघाट तक सड़क निर्माण काम में एक लाख वेस्ट मेटीरियल खरीदने का आश्वासन दिया है। बीएसएल कंपनी को लाभदायक बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। बीरमित्रपुर को साफ सुथरा शहर बनाने का भी प्रयास करूंगा।
